IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज अगले महीने की शुरुआत में खेली जानी है. 03 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज के टिकट खरीदने के लिए फैंस अभी से बेताब हैं, लेकिन फिलहाल किसी को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है. सीरीज के टिकटों से जुड़ी अहम जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी और आपको ये भी बताया जाएगा कि ऑनलाइन टिकटों की खरीद कैसे की जा सकती है. 


तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 03 जनवरी को मुंबई में खेला जाना है. मुंबई में क्रिकेट के चाहने वालों की संख्या काफी अधिक है तो ऐसे में मैच के लिए काफी अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद है. अब तक ऑफलाइन टिकट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ऑनलाइन टिकटों की बिक्री होनी तय है. BookMyShow और Paytm Insider ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन टिकटों को बेचने के लिए किया जाता है. 


कैसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं टिकट?


Paytm Insider या BookMyShow ऐप खोलने के बाद आपको स्पोर्ट्स/क्रिकेट कैटेगिरी सिलेक्ट करनी होगी. इसके बाद सभी मैचों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. जिस मैच की टिकट खरीदनी हो उसे सिलेक्ट करो और फिर बुक के ऑप्शन पर क्लिक करो. इसके बाद हर तरह के टिकट और उनके दाम आपके सामने आ जाएंगे. आपको जिस सीट की जरूरत हो उसे सिलेक्ट करें और उसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आपके सामने आएगा. पेमेंट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और इनबॉक्स में टिकट का मैसेज आएगा जिसे दिखाकर मैच के दिन आप स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं. स्टेडियम में प्रवेश लेते समय एक फोटो आईडी की मांग की जा सकती है.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: रोमांचक हुआ ढाका टेस्ट, 145 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने गंवाए चार विकेट, ऐसा रहा तीसरा दिन