IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है.
LIVE
Background
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमें स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं. यह मैच आज शाम 7 बजे शुरू होगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने लखनऊ में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 62 रनों से हराया था.
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए हेड टू हेड मुकाबलों पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को अब तक 15 टी20 मैचों में हराया है. जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं घरेलू मैदान के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें भारत ने 9 मैच जीते हैं. जबकि 2 मुकाबले श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं.
टीम इंडिया के बेहतरीन बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे. वे चोटिल हैं. संभवत: ऋतुराज इस पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह भारत ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है. अगर कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वे टी20 में भारत के लिए पिछले 7 मैचों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.वे बस पिछले 7 में से एक मैच में 7 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए थे. रोहित ने इन मैचों में 48, 55, 56, 40, 19, 7 और 44 रन बनाए हैं.
प्लेइंग इलेवन :
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका- पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा
टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन ने भी अहम योगदान दिया.
भारत का तीसरा विकेट गिरा, अच्छी पारी के बाद आउट हुए सैमसन
भारतीय क्रिकेट टीम का तीसरा विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा. वे एक अच्छी पारी खेलकर आउट हुए. संजू ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. उनकी इस पारी में तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे.
श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक, भारत का स्कोर 100 रनों के पार
टीम इंडिया के यंग एंड टैलेंटेड प्लेयर श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 35 गेंदों में 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके साथ ही भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है.
भारत का दूसरा विकेट गिरा, ईशान किशन 16 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम के बैट्समैन ईशान किशन 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. इस तरह टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट गंवाया. अब श्रेयस अय्यर के साथ संजू सैमसन बैटिंग कर रहे हैं.
भारत को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा एक रन बनाकर आउट
टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. कप्तान रोहित शर्मा एक रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्हें चमीरा ने पवेलियन भेजा.