IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहला वनडे करवाया टाई, रोहित-दुबे का शानदार प्रदर्शन
India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया है. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अर्धशतक लगाया.
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया है. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए. इस दौरान दुनिथ वेल्लालग ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. पथुम निसंका ने 56 रन बनाए. इस दौरान भारत की ओर से बॉलिंग करते हुए अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए.
भारत ने श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.5 ओवरों में ऑल आउट होने तक 230 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली. केएल राहुल 31 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर ने 33 रन बनाए. विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दुबे ने 25 रनों का योगदान दिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत है. शिवम दुबे 25 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. भारत ने 47.4 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 230 रन बना लिए हैं.
भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 5 रनों की जरूरत है. शिवम दुबे ने एक छक्का लगाकर मौसम बदल दिया है. वे 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को जीत के लिए 30 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है. उसने 45 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 213 रन बनाए हैं. शिवम दुबे 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
टीम इंडिया का आठवां विकेट गिरा. कुलदीप यादव 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हसरंगा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने 44.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 211 रन बनाए हैं.
भारत को जीत के लिए 42 गेंदों में 26 रनों की जरूरत है. उसने 43 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 205 रन बनाए हैं. शिवम दुबे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुलदीप यादव अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
टीम इंडिया एक और विकेट गिरा. अक्षर पटेल 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें असलंका ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत को जीत के लिए 55 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने 40.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 197 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 10 ओवरों में 40 रन बनाने हैं. 40वें ओवर में केएल राहुल, वानिंदु हसरंगा की गेंद पर वेल्लालागे को कैच थमा बैठे. राहुल ने 43 गेंद में 31 रन बनाए.
37 ओवर में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को अब भी जीत के लिए 78 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है. अक्षर पटेल 49 गेंद में 24 रन और केएल राहुल 32 गेंद में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनकी पार्टनरशिप 43 रनों की हो गई है.
टीम इंडिया को जीत के लिए 71 रनों की जरूरत है. उसने 34 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 29 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 27 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए हैं. केएल राहुल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिरा. श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर को फर्नांडो ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 25 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 99 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम का बड़ा विकेट गिरा. विराट कोहली 32 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दो चौके लगाए. भारत ने 23.1 ओवरों में 130 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के 4 विकेट गिर गए हैं. श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल अब बैटिंग करने पहुंचे हैं.
भारत ने 23 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई है. भारत को जीत के लिए 101 रनों की जरूरत है.
भारत ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका को दुनिथ वेल्लालगे 2 विकेट दिला चुके हैं. वहीं अकिला धनंजया ने एक विकेट लिया है.
टीम इंडिया का तीसरा विकेट वाशिंगटन सुंदर के रूप में गिरा. वे 4 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें धनंजया ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब श्रेयस अय्यर बैटिंग करने पहुंचे हैं. भारत ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 87 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया का बड़ा विकेट गिरा. कप्तान रोहित शर्मा 47 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित को वेल्लालगे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब वाशिंगटन सुंदर बैटिंग करने पहुंचे हैं.
भारत ने 14 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका के लिए एक मात्र विकेट दिमुथ वेल्लालगे ने लिया है.
टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. शुभमन गिल 35 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. गिल को वेल्लालगे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब विराट कोहली बैटिंग करने पहुंचे हैं.
भारत ने 12 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 156 रनों की जरूरत है.
रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 35 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 10 ओवरों में 71 रन बना लिए हैं.
भारत ने 9 ओवरों में 59 रन बनाए. रोहित शर्मा 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाया है. श्रीलंकाई टीम चार गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुकी है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. भारत ने 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 55 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 25 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया की विस्फोटक शुरुआत हुई है. उसने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 3 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाए. रोहित शर्मा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बचे. अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया था. लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया और नॉट आउट रहे.
भारत के लिए पहला ओवर काफी अच्छा रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने आते ही छक्का जड़ा. उन्होंने एक चौका भी लगाया. रोहित 5 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 12 रन बना लिए हैं.
भारत की ओर से शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं. श्रीलंका ने असिथ फर्नांडो को पहला ओवर सौंपा है.
श्रीलंका ने भारत को पहले वनडे में जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के लिए पथुम निसंका और दुनिथ वेल्लालगे ने शानदार परफॉर्म करते हुए अर्धशतक लगाया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 230 रन बनाए. इस दौरान वेल्लालगे ने 65 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. पथुम ने 56 रनों की पारी खेली. वानिंदु हसरंगा ने 24 रनों की अहम पारी खेली.
भारत की ओर से बॉलिंग करते हुए अर्शदीप सिंह ने 8 ओवरों में 47 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 10 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया.
दुनिथ वेल्लालगे ने शानदार बैटिंग करते हुए श्रीलंका के लिए अर्धशतक जड़ा. वे 59 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया है.
श्रीलंका ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 47 ओवरों में 201 रन बनाए हैं. दुनिथ वेल्लालगे 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. अकिला धनंजया 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
45 ओवर समाप्त होने तक श्रीलंका ने 192 रन बना लिए हैं. अर्शदीप के ओवर की आखिरी गेंद पर वेलालागे ने गगनचुंबी छक्का लगाया. अब वेलालागे अपनी फिफ्टी पूरी करने से केवल 4 रन दूर हैं. उनके साथ धनंजय 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
44वें ओवर में वॉशिंग्टन सुंदर ने 5 रन दिए. वेलालागे ने इस ओवर में एक चौका लगाया और अकिला धनंजय नए बल्लेबाज के तौर पर खेलने आए हैं. श्रीलंका का स्कोर अब 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन हो गया है.
43वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने एक चौका समेत 5 रन दिए और साथ ही एक विकेट भी चटकाया. अर्शदीप ने ओवर की आखिरी गेंद पर वानिंदु हसरंगा को 24 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल के हाथों कैच करवाया. श्रीलंका का स्कोर अब 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन हो गया है.
42 ओवर में श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं. वानिंदु हसरंगा ने 24 और दुनिथ वेलालागे ने 29 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर पूरे किए. उन्होंने अपने स्पेल में 10 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया.
श्रीलंका ने 39 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बना लिए हैं. वानिंदु हसरंगा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दुनिथ 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अक्षर पटेल ने 2 विकेट दिलाए हैं. कुलदीप यादव भी 1 विकेट ले चुके हैं.
श्रीलंका का छठा विकेट गिरा. जनिथ लियान्गे 26 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह श्रीलंका को छठा झटका लगा. टीम ने 35 ओवरों में 143 रन बनाए हैं. दुनिथ वेल्लागे 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. वानिंदु हसरंगा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रीलंका ने 33 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 136 रन बनाए हैं. जनिथ 20 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. दुनिथ 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 3 चौके लगा चुके हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
श्रीलंका ने 30 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए. जनिथ 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं दुनिथ वेल्लालागे 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा. पुथम निसंका अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 75 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. निसंका ने 9 चौके भी लगाए. उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
श्रीलंका ने 27 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन बनाए.
कुलदीप यादव ने श्रीलंका को बड़ा झटका दिया है. कप्तान चरिथ असलंका 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. श्रीलंका ने 24 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए हैं. पथुम निसंका 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. जनिथ लियानागे अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
22वें ओवर में कुलदीप यादव ने 3 रन दिए. श्रीलंका ने 22 ओवर तक 79 रन बना लिए हैं. कुलदीप ने अपने स्पेल में अब तक 3 ओवरों में 11 रन दे दिए हैं. असलंका और निसंका की पार्टनरशिप 21 गेंद में 19 रन की हो गई है.
वॉशिंग्टन सुंदर के ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 चौके आए. चरिथ असलंका ने आते ही आक्रामक रुख अपना लिया है, जिन्होंने 11 गेंद में 10 रन बना लिए हैं. सुंदर के इस ओवर में कुल 8 रन आए और एक LBW की अपील भी हुई, लेकिन भारत ने DRS नहीं लिया.
20 ओवर समाप्त होने तक श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं. पथुम निसंका 59 गेंद में 38 रन और चरिथ असलंका ने 5 गेंद में 2 रन बना लिए हैं.
19वें ओवर में अक्षर पटेल ने महज 1 रन दिए और सदीरा समरविक्रमा का विकेट चटकाया. चरिथ असलंका के रूप में नया बल्लेबाज क्रीज़ पर आया है. निसंका अभी 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अक्षर पटेल ने पारी के 19वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा को आउट कर दिया है. समरविक्रमा फिरकी में फंसते हुए शुभमन गिल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 18 गेंद में 8 रन बनाए.
कुलदीप यादव ने पारी में अपना पहला ओवर किया. पारी के 18वें ओवर में केवल 2 रन आए. समरविक्रमा और निसंका की पार्टनरशिप 14 रन की हो गई है.
अक्षर पटेल अपने स्पेल का पांचवां ओवर करने आए, जिसमें उन्होंने 2 रन दिए. श्रीलंका ने 17 ओवर समाप्त होने तक 58 रन बना लिए हैं और टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं. श्रीलंका का आखिरी विकेट 46 रन पर गिरा था.
16 ओवर में श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. इसी के साथ ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है. निसंका ने 30 रन और समरविक्रमा ने 6 रन बना लिए हैं. दोनों के बीच पार्टनरशिप 10 रन की हो गई है.
श्रीलंका ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. टीम ने 14 ओवरों में 2 विकेट भी गंवाए हैं. पथुम निसंका और सदीरा समरविक्रमा बैटिंग कर रहे हैं. भारत को पहला विकेट मोहम्मद सिराज ने दिलाया था. वहीं दूसरा विकेट शिवम दुबे ने दिलाया था.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शिवम दुबे को ओवर दिया. उन्होंने अपने तीसरे ओवर में ही कमाल कर दिया. दुबे ने टीम इंडिया को विकेट दिला दिया है. श्रीलंका के कुसल मेंडिस 31 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए.
श्रीलंका ने 13.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बनाए हैं. पथुम निसंका 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रीलंका ने 12 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बना लिए हैं. निसंका और मेंडिस के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं. मेंडिस 13 रन और निसंका 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं.
श्रीलंका के लिए पथुम निसंका अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. वे 32 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. निसंका ने 5 चौके लगाए हैं. कुसल मेंडिस 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका ने 9 ओवरों में 32 रन बनाए हैं. टीम ने एक विकेट गंवाया है.
श्रीलंका ने 7 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 25 रन बना लिए हैं. पथुम निसंका 23 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके लगाए हैं. कुसल मेंडिस 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने अभी तक दो गेंदबाजों का ही इस्तेमाल किया है. सिराज और अर्शदीप ने अच्छी बॉलिंग की है.
श्रीलंका ने 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 14 रन बनाए हैं. पथुम निसंका 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुसल मेंडिस 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए एक मात्र विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया है. टीम इंडिया को विकेट की तलाश है.
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को पहला झटका दिया. अविष्का फर्नांडो 1 रन बनाकर आउट हुए. अब कुसल मेंडिस बैटिंग करने आए हैं. श्रीलंका ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 7 रन बनाए हैं.
भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिराज ने पहले ओवर में महज 4 रन दिए. वहीं दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए. श्रीलंका ने 2 ओवरों बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए.
श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका और अविष्का फर्नांडो ओपनिंग करने आए हैं. टीम इंडिया ने मोहम्मद सिराज को पहला ओवर सौंपा है.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है.
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए जल्द ही टॉस होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर आने के लिए तैयार हैं.
नमस्कार, भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा. आप इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
India vs Sri Lanka Live Score: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. कोहली का श्रीलंका में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे कमाल दिखा सकते हैं. श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वे लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम पथुम निसंका को मौका दे सकती है.
कोहली श्रीलंका के लिए घातक साबित हो सकते हैं. उनका अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने कोलंबो में 10 पारियों में 644 रन बनाए हैं. इस दौरान चार शतक लगाए हैं. कोहली का 107.33 औसत रहा है. वे इस बार भी श्रीलंकाई गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं. वहीं दूसरी ओर सदीरा समरविक्रमा के लिए मोहम्मद सिराज घातक साबित हो सकते हैं. वे सिराज के सामने वनडे में दो बार आउट हो चुके हैं. लिहाजा कोहली और सिराज पहले वनडे में चमक सकते हैं.
श्रीलंकाई टीम के दो बड़े प्लेयर चोटिल हो गए हैं. दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. टीम को इसका नुकसान हो सकता है. श्रीलंकाई टीम पहले वनडे में निसंका और अविष्का फर्नांडो को ओपनिंग का मौका दे सकती है. वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. महीश थीक्षणा और अविथा फर्नांडो को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
भारत-श्रीलंका के मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, शिवम दुबे/रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद/अर्शदीप सिंह
श्रीलंका: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -