IND vs SL, Live Broadcast & Streaming: भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया. वहीं, अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होगी. दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. हालांकि, इस सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जबकि ऐसा माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे.
भारत-श्रीलंका वनडे मैचों की सीरीज का शेड्यूल
मंगलवार को गुवाहाटी में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का दूसरा मैच 12 जवनरी को खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के इडेन ग्रार्डेन में खेला जाएगा. इसके अलावा सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के आखिरी मैच में भारत और श्रीलंका की टीमें तुरूवनंथपुरम में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के साथ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
यहां देख सकेंगे लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के मुकाबले फैंस स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीरीज के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. हालांकि, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए पैसे देने होंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस बिना सब्सक्रिप्शन के मैच नहीं देख पाएंगे. इसके लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध हैं. गौरतलब है कि भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-