भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम में एक सरप्रराइज पैकेज हो सकता है, जो बेहतरीन तेजी और बाउंस के साथ गेंदबाजी करेगा. कोहली ने यह बात कहते हुए नवदीप सैनी की तरफ इशारा किया है, जिन्होंने श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दो विकेट लिए. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, "आपको देखना होगा कि कौन से ऐसे गेंदबाज हैं, जो गेंदबाजी स्कील्स को लेकर समान हैं और फिर आपको एक सीनियर को चुनना होगा. मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में सरप्राइज पैकेज हो सकता है जो शानदार तेजी और बाउंस से गेंदबाजी कर सकता है."
भारत ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा के तौर पर भी एक और विकल्प को चुना. उन्होंने कहा, "प्रसिद्ध कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा किया है. सभी प्रारूप में इस तरह के गेंदबाज होना वाकई अच्छी बात है. विश्व कप को देखते हुए हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं."
वहीं अगर जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं. भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच में बुमराह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. इस समय बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ 52 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.
बुमराह ने 44 मैचों में 52 विकेट लिए हैं. चहल ने 36 और अश्विन ने 46 मैचों में इतने विकेट लिए हैं. बुमराह लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं. इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बुमराह ने चोट से वापसी करते हुए अपना पहला मैच खेला था. उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा था. उन्होंने चार ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया था.
India vs Sri Lanka: कप्तान कोहली ने कहा, वर्ल्ड टी20 में एक खिलाड़ी होगा 'सरप्राइज पैकेज'
Agencies
Updated at:
09 Jan 2020 06:48 PM (IST)
भारत ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा के तौर पर भी एक और विकल्प को चुना.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -