India vs Sri Lanka Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच के लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस के बाद बताया कि रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है. 


रोहित ने बताया कि रवि को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. बिश्नोई ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया था. लेकिन अश्विन बैटिंग भी कर सकते हैं. इसी वजह से अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. अश्विन का पिछला रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. इसके साथ-साथ वे काफी अनुभवी हैं. लिहाजा टीम इंडिया के लिए बिश्नोई की जगह अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना सही फैसला हो सकता है. 


गौरतलब है कि भारत ने अपने दोनों ग्रुप मैचों में जीत हासिल की थी. उसने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को हराया. लेकिन सुपर फोर के अपने पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसे पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत लिया था. 


भारत (प्लेइंग इलेवन) : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह


श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) : पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका






यह भी पढ़ें : VIDEO: Glenn Maxwell ने एक हाथ से पकड़ा खतरनाक कैच, वायरल हो रहा वीडियो


Asia Cup 2022: टीम इंडिया की बार-बार बदलती प्लेइंग-11 पर बोले शोएब अख्तर, 'सबसे पहले अपने फाइनल 11 खिलाड़ी चुनिए'