IND Vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से लिमिटिड ओवर सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. 18 जुलाई को खेले जाने वाले वनडे मुकाबले से पहले सीरीज को लेकर कुछ महत्वपूर्ण एलान हुए हैं. विश्व क्रिकेट के सबसे अनुभवी मैच रेफरी रंजन मदुगले भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से शुरू हो रही लिमिटिड ओवर सीरीज में रेफरी की भूमिका निभाएंगे. इसके साथ ही सीरीज के लिए अंपायर्स के पैनल का एलान भी हो गया है.


श्रीलंका के पूर्व कप्तान मदुगले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मुख्य मैच रेफरी हैं. सीरीज में मैदानी अंपायरों की अगुवाई आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर कुमार धर्मसेना करेंगे. धर्मसेना को आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायर लिंडन हैनिबल, प्रगीथ रामबुकवेला, रवदींद्र विमलासिरी और रुचिरा पल्लियागुरुगे की मदद मिलेगी.


बता दें कि पिछले साल कोविड-19 के दौर में जब से इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू हुआ है तब से आईसीसी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. इन्हीं बदलाव के तहत आईसीसी ने घरेलू बोर्डों को अपने स्वयं के मैच रेफरी और अंपायर रखने की अनुमति दी है. इस फैसले का मकसद यात्रा और अन्य खर्चों में कटौती करना है.


18 जुलाई से शुरू होगी सीरीज


भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी. कोरोना वायरस की वजह से इस सीरीज पर तलवार लटक रही थी. लेकिन अब श्रीलंका के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और सीरीज पर लगा सवालिया निशान हट गया है.


इससे पहले सीरीज की शुरुआत को लेकर दो बार बदलाव किया जा चुका है. दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी. लेकिन श्रीलंका की टीम में कोरोना वायरस की वजह से सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हुआ.


T20 क्रिकेट में क्रिस गेल का अनोखा कारनामा, 14000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने