IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम में नए साल पर कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नए साल के तीसरे दिन ही भारत को श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज की शुरुआत करनी है जिसके लिए भारतीय टीम जल्द ही घोषित की जा सकती है. टी20 सीरीज से शुरू हो रहे दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम से कुछ नियमित खेलने वाले खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. आइए जानते हैं टीम में क्या बदलाव होने की उम्मीद है.


ऋषभ पंत ने टी20 फॉर्मेट में लगातार निराश किया है तो उन्हें आराम देने के नाम पर टीम से बाहर किया जाना तय है. संजू सैमसन और ईशान किशन को टीम में जगह दी जा सकती है. पंत को इस सीरीज से बाहर करके बोर्ड अन्य दो विकेटकीपर्स को आजमाने का फैसला ले सकती है. 2022 में पंत ने सबसे अधिक 25 टी20 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 132.84 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए, लेकिन 21 पारियों में केवल एक ही अर्धशतक लगाकर उन्होंने इन मौकों को लगातार खराब किया. इसके अलावा हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने वाले केएल राहुल का भी टीम से बाहर होने तय है. 


अच्छा रहा है किशन औैर सैमसन का प्रदर्शन


किशन का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा जिन्होंने 16 पारियों में तीन अर्धशतक लगाए तो वहीं सैमसन को केवल पांच पारी खेलने का ही मौका मिला था. इसके बावजूद सैमसन ने एक अर्धशतक लगाया. सैमसन ने अपने रन 158.4 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए जो भारतीय विकेटकीपर्स के मामले में सबसे अधिक रहे. सैमसन की स्ट्राइक-रेट सूर्यकुमार यादव के बाद भारत के लिए सबसे अधिक रही. सैमसन टी20 फॉर्मेट के लिए भारत के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं क्योंकि वह फिनिशर के रूप में अच्छा कार्य करने की क्षमता रखते हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs SL T20 Series: पृथ्वी शॉ-राहुल त्रिपाठी को मिलेगा मौका, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव