(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL ODI: रोहित और विराट की होगी वापसी, जानिए पहले वनडे में कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है.
IND vs SL, Playing XI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत आज से होने वाली है. आज दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गुवाहटी के बासपारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज से से भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी वापसी करने वाले हैं. भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली यह वनडे सीरीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. ऐसे में आज हम आपको इस श्रृंख्ला के पहले वनडे में भारत और श्रीलंका की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है वह बताएंगे.
रोहित और कोहली कर रहे हैं वापसी
दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज के पहले खेली गई टी20 श्रृंख्ला में टीम का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में यह सीरीज रोहित और विराट के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. आपको बता दें कि वनडे से पहले भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी.
कब औ कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का जीवंत प्रसारण किया जाएगा. जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम संभावित प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
श्रीलंकाई टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन - पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चमका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा.
यह भी पढ़ें:
Gareth Bale Retirement: गेराथ बेल ने लिया संन्यास, ऐसा रहा है इस दिग्गज फुटबॉलर का चमकदार करियर