India vs Sri Lanka: भारत के लिए संदीप वॉरियर कर रहे डेब्यू, जानें दोनों टीमों की Playing XI
Sri Lanka vs India: भारत के लिए आज चोटिल नवदीप सैनी की जगह संदीप वॉरियर को डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं श्रीलंकाई टीम में पथुम निसांका को मौका मिला है.
Sri Lanka vs India 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले टी20 सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले का टॉस हो गया है. भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. श्रीलंकाई टीम एक बार फिर पहले गेंदबाजी करेगी. इससे पहले दूसरे टी20 में श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करके ही जीत हासिल की थी.
संदीप वॉरियर को मिला डेब्यू का मौका
भारत के लिए आज चोटिल नवदीप सैनी की जगह संदीप वॉरियर को डेब्यू करने का मौका मिला है. सैनी दूसरे टी20 में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्होंने उस मैच में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी. वहीं श्रीलंकाई टीम में पथुम निसांका को मौका मिला है.
आज जो जीता, उसके नाम होगी सीरीज़
पहला टी20 भारत ने 38 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरे टी20 में श्रीलंकाई टीम ने भारत को चार विकेट से हराया था. बीते दिन यानी बुधवार को ही दूसरा टी20 खेला गया था. पहले यह मैच मंगलवार को होना था, लेकिन क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इस मैच को एक दिन बा यानी बुधवार को खेला गया था. अब आज जो भी टीम जीतेगी, सीरीज़ उसके नाम होगी.
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, संदीप वारियर, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसानका, दसुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय और दुष्मंथा चमीरा.