IND vs SL: विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को टी20 में मिल सकते हैं अधिक मौके
IND vs SL: जिस चयनकर्ता समिति ने भारत की टीम चुनी है उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन उन्होंने जाने से पहले साफ शब्दों में कहा है कि सैमसन को टी20 क्रिकेट में अधिक मौके मिलने चाहिए.
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ऋषभ पंत को ब्रेक दिया गया है और उनकी जगह सैमसन को मौका मिला है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी का भी फायदा सैमसन को मिला है. जिस चयनकर्ता समिति ने भारत की टीम चुनी है उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन उन्होंने जाने से पहले साफ शब्दों में कहा है कि सैमसन को टी20 क्रिकेट में अधिक मौके मिलने चाहिए.
क्यों मिल सकते हैं सैमसन को अधिक मौके?
सैमसन टी20 में तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनकी खासियत है कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. सैमसन टॉप ऑर्डर से लेकर फिनिशर के रोल तक में फिट बैठ सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में सैमसन ने लगातार रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका नहीं मिला है. सैमसन को कभी टीम में लिया जाता है तो कभी वह बाहर कर दिए जाते हैं. भारत की टी20 टीम अब बदलाव के दौर में है तो सैमसन इस टीम के लिए उपयुक्त बल्लेबाज हो सकते हैं.
चयनकर्ताओं को है सैमसन से निरंतरता की उम्मीद
अब तक जो भी चयनकर्ता रहे हैं उन्हें सैमसन से हमेशा निरंतरता की उम्मीद रही है, लेकिन सैमसन का खेल समझने वालों को पता है कि वह निरंतरता के साथ रन नहीं बना सकते हैं. सैमसन का समर्थन करने वाले लोगों का मानना है कि यदि सैमसन को टीम से अंदर-बाहर होने का डर ना रहे और उन्हें लगातार मौके दिए जाएं तो वह लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में काफी सफल बल्लेबाज साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: