India vs Sri Lanka: आज ही खेला जाएगा दूसरा टी20, सात खिलाड़ी हुए बाहर, पांच नए खिलाड़ी टीम में शामिल
Sri Lanka vs India: श्रीलंका और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ के बाकी दो मैचों के लिए पांच नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वहीं सात खिलाड़ी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.
![India vs Sri Lanka: आज ही खेला जाएगा दूसरा टी20, सात खिलाड़ी हुए बाहर, पांच नए खिलाड़ी टीम में शामिल India vs Sri Lanka: Second T20 to be played today Ishan Porel Sandeep Warrier Arshdeep Singh, Sai Kishore Simarjeet Singh joined Team India 7 players out from series India vs Sri Lanka: आज ही खेला जाएगा दूसरा टी20, सात खिलाड़ी हुए बाहर, पांच नए खिलाड़ी टीम में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/a1bb115284666bdda3d9aed9582f2d5c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Sri Lanka 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 के होने या ना होने को लेकर जो संस्पेंस था, वो अब खत्म हो गया है. अब यह साफ हो गया कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मैच आज रात आठ बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, पहले इस मैच को कल यानी मंगलवार को खेला जाना था, लेकिन स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिन होने के कारण मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था.
आठ खिलाड़ी दूसरे टी20 से हुए बाहर
रिपोर्ट के मुताबिक, क्रुणाल पांड्या और उनसे निकट संपर्क में आए कुल सात खिलाड़ी दूसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, इससे कप्तान शिखर धवन के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन काफी मुश्किल हो गया है.
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 में सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, लेग स्पिनर राहुल चाहर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मनीष पांडे, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन और स्पिन ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
इन पांच खिलाड़ियों को मिला मौका
श्रीलंका दौरे पर जो पांच भारतीय खिलाड़ी नेट गेंदबाज और स्टैंडबाय के रूप में टीम के साथ गए थे. अब उन्हें रेगुलर सदस्य के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है. इसमें ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह का नाम शामिल है.
देवदत्त पडिकल, नितीश राणा और ऋतुराज गायकवाड़ का डेब्यू तय
जानकारी के मुताबिक, सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल और टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी नितीश राणा और ऋतुराज गायकवाड़ का दूसरे टी20 में डेब्यू करना तय है. हालांकि, इनमें पडिकल कप्तान शिखर धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं चार नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ और पांच नंबर पर नितीश राणा खेल सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)