Watch: श्रीलंका को हराने का मंत्र, इसलिए खास है सूर्यकुमार की कप्तानी; जानें प्लेयर्स को पढ़ाते हैं कैसा पाठ?
India Squad T20I for Sri Lanka: भारत और श्रीलंका की सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है.
Team India T20 Captain: बीते रविवार बीसीसीआई (BCCI) ने 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. ये पहला मौका नहीं है जब सूर्या भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे होंगे. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कप्तानी संभाली थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीती, वहीं अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी. अब सूर्या ने अपनी सफल कप्तानी का मंत्र बताया है.
स्टार स्पोर्ट्स ने 2023 का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने अच्छी कप्तानी का मंत्र बताते हुआ कहा, "मैं इस नई भूमिका का आनंद ले रहा हूं. मुझे सबके साथ समय बिताने में अच्छा लग रहा है और हमने या तो फ्रैंचाइज़ी या फिर स्टेट लेवल क्रिकेट में एक-दूसरे के साथ बहुत खेले हैं. इसलिए उनकी ताकत और कमजोरियों को समझ पाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा."
अच्छी कप्तानी का मंत्र
सूर्यकुमार यादव ने बढ़िया कप्तानी का मंत्र बताते हुए कहा, "हमें परिस्थितियों को सामान्य रूप से लेकर चलना होगा. मुझे प्रोसेस को फॉलो करना और चीजों को सामान्य ढंग से करना पसंद है और मैं साथी खिलाड़ियों से भी ऐसा ही करने के लिए कहता हूं. मेरा मानना है कि कुछ अलग करने से हमारा कुछ फायदा नहीं होगा."
.@surya_14kumar is the new T20 captain for #TeamIndia! 🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 18, 2024
Watch him talk about leading the team and the strong bond he shares with his teammates! 🫡💙#MenInBlue #SLvIND pic.twitter.com/BHILBqp5k3
3 टी20 मैचों में कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव
श्रीलंका के खिलाफ भारत पहला टी20 मैच 27 जुलाई को खेलेगा. दूसरा मुकाबला 28 जुलाई और सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. शुभमन गिल को इस सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी, इसलिए सूर्या की कप्तानी में अभी तक टीम इंडिया कोई सीरीज नहीं हारी है. इस बार भी वो अपनी इस शानदार लय को बरकरार रखना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: