श्रीलंका के बैटिंग कोच और परफॉरमेंस विश्लेषक के कोरोना संक्रमित होने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाले वनडे सीरीज़ के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही टी20 सीरीज़ के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है. पहले दोनों टीमों के बीच 13 जुलाई से वनडे सीरीज़ का आगाज़ होना था, लेकिन अब पूरे दौरे के शेड्यूल में बदलाव किया गया है.
दरअसल, बीते दिन यानी गुरुवार को श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद आज टीम के परफॉरमेंस विश्लेषक शिरांथा निरोशन भी कोरोना संक्रमित मिले. इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टी20 सीरीज़ के शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला लिया है.
जानकारी के मुताबिक, अब वनडे सीरीज़ का पहला मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं दूसरा और तीसरा वनडे 19 और 21 जुलाई को आयोजित होगा. वहीं टी20 सीरीज़ की शुरुआत अब 21 जुलाई के बजाय 24 जुलाई से होगी.
ये रहा नया शेड्यूल
वनडे सीरीज़ के मैच-
पहला वनडे- 17 जुलाई
दूसरा वनडे- 19 जुलाई
तीसरा वनडे- 21 जुलाई
टी20 सीरीज़ के मैच-
पहला टी20- 24 जुलाई
दूसरा टी20- 25 जुलाई
तीसरा टी20- 27 जुलाई