IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 174 रनों का लक्ष्य, रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतक
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 के सुपर फोर का मैच खेला जा रहा है. भारत ने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है.
India vs Sri Lanka Asia Cup 2022 Rohit Sharma Dubai : भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है. एशिया कप 2022 के तीसरे सुपर फोर मैच में भारत ने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है. इस दौरान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में 72 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों का अहम योगदान दिया. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट झटके. कप्तान दसुन शनका ने 2 विकेट लिए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 173 रन बनाए. इस दौरान केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. रोहित ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. जबकि राहुल 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. वे बिना खाता खोले आउट हो गए.
सूर्यकुमार यादव ने उपयोगी पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए. सूर्यकुमार की इस पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल रहा. हार्दिक पांड्या 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक छक्का भी लगाया. दीपक हुड्डा 4 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके लगाए. अश्विन 7 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
श्रीलंका के लिए दिलशान ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट झटके. महीशा थीक्षाना ने 4 ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया. कप्तान दसुन शनाका ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 2 ओवरों में 26 रन दिए.
यह भी पढ़ें : VIDEO: श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान ने भारत को दिया करारा झटका, वीडियो में देखें कैसे आउट हुए विराट कोहली
IND vs SL: Rohit Sharma ने तोड़ा गप्टिल का रिकॉर्ड, शाहिद अफरीदी भी छूटे पीछे