INDvSL: सूर्या ने बुरे वक्त में भी नहीं मानी हार, खराब प्रदर्शन की वजह से कप्तानी छिनने के साथ टीम से हुए थे बाहर
Suryakumar Yadav IND vs SL: सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के टॉप परफॉर्मर बैट्समैन बन गए हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था.
Suryakumar Yadav India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. सूर्या को तीसरे मैच के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. इसमें उन्होंने नाबाद शतक जड़ा. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब सूर्या को खराब प्रदर्शन की वजह से मुंबई की टीम से निकाल दिया गया था. इसके साथ-साथ उनसे कप्तानी भी छीन ली गई थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दमदार वापसी की.
दरअसल सूर्यकुमार को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से 2014-15 में उनसे कप्तानी छीन ली गई थी. वे रणजी ट्रॉफी के लिए बनाए गए थे. यह सिलसिला इतने पर ही नहीं रुका. उन्हें 2018-19 सीजन के लिए टीम से बाहर भी कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद भी सूर्या ने हार नहीं मानी. उन्होंने कठिन मेहनत के दम पर वापसी की और इसके बाद नहीं रुके.
अगर सूर्या के अब तक के करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने भारत के लिए 45 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 1578 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 3 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है. वे 16 वनडे मैचों में 384 रन बना चुके हैं. सूर्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में 123 मैच खेले हैं और इसमें 2644 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए हैं.
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भी सूर्यकुमार को टीम में शामिल किया गया है. वे रोहित शर्मा की कप्तानी में 10 जनवरी को खेले जाने वाले मुकाबले में मैदान में उतरेंगे.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: पांड्या की कप्तानी में 'यंग टीम इंडिया' ने श्रीलंका को पटका, ये तीन खिलाड़ी रहे जीत के हीरो