IND vs SL: जब रोहित शर्मा के आगे श्रीलंकाई गेंदबाजों ने टेक दिए थे घुटने, हिटमैन ने टी20 सिर्फ 43 गेंदों में जड़े 118 रन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में महज 43 गेंदों में 118 रन बना डाले थे. यह मुकाबला टीम इंडिया 88 रनों से जीत गई थी.
भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया इसका पहला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी में लखनऊ में खेलेगी. इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. कप्तान रोहित ने इसी टीम के खिलाफ महज 43 गेंदों में 118 रन बना डाले थे. रोहित की यह ऐतिहासिक पारी आज भी उनके फैंस को याद है.
साल 2017. श्रीलंका का भारत दौरा. यहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जानी थी. सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर को इंदौर में खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 172 रनों पर सिमट गई और मुकाबला 88 रनों से हार गई. यह भारत की टी20 क्रिकेट में अहम जीतों में से एक रही.
दिलचस्प बात यह है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे. नियमित कप्तान विराट कोहली किसी वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. रोहित इस मुकाबले में केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने आए. रोहित ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके 10 छक्के जड़े. रोहित की आतिशी पारी के सामने श्रीलंकाई गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए थे.
रोहित के साथ-साथ राहुल ने भी दमदार पारी खेली थी. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए थे. राहुल ने इस पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए थे. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी अच्छी बैटिंग की. लेकिन पूरी टीम 172 रनों पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए थे. जबकि भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए थे.
यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन की जगह है पक्की? रोहित शर्मा ने दिया सवाल का जवाब
29 मई को खेला जा सकता है IPL 2022 का फाइनल मैच, जानिए कब से शुरू होंगे मुकाबले