IND vs SL T20I: 3 जनवरी को पहले टी20 मुकाबले में भिड़ेगी भारत और श्रीलंका, जानिए कहां देख सकेंगे लाइव
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. ऐसे में इससे पहले यहां जानिए आप इस मुकाबले को कहां लाइव देख सकेंगे.
![IND vs SL T20I: 3 जनवरी को पहले टी20 मुकाबले में भिड़ेगी भारत और श्रीलंका, जानिए कहां देख सकेंगे लाइव India vs Sri Lanka T20 Series Start from 3 January know the live streaming details here IND vs SL T20I: 3 जनवरी को पहले टी20 मुकाबले में भिड़ेगी भारत और श्रीलंका, जानिए कहां देख सकेंगे लाइव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/fb290a4b635117a52a26c1979b038c831672548973061127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Sri Lanka: नए साल के जश्न के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज में घमासान होना है. दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा. वहीं इस श्रंख्ला के लिए दोनों टीमों की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस सीरीज में चोट के कारण रोहित शर्मा एक्शन में नजर नहीं आएंगे ऐसे में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे. ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले भिड़ंत के पहले आज हम आपको बताएंगे की आप इस सीरीज के रोमांचक मुकाबलों को कब और कहां लाइव देख सकेंगे.
कब और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वहीं इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं फैंस मैच का आनंद डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर भी ले सकते हैं. वहीं जियो यूजर्स इस मैच को फ्री में जियो टीवी एप पर लाइव देख सकते हैं.
शुभमन गिल कर सकते हैं डेब्यू
भारत के लिए टेस्ट और वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टी20 इंटरनेशनल में भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. उनके साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं तीन नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन खेल सकते हैं.
संजू सैमसन को मौका मिलना तय
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को टीम में जगह मिली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में संजू को भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. संजू श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले नें भारत की ओर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)