IND vs SL Rinku Singh Fielder Of The Series: श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम की तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई है, जिसे भारत 3-0 से जीतने में कामयाब रहा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. इस सीरीज के आखिरी मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जिसे भारत जीतने में सफल रहा. इस जीत के बाद भारत के ड्रेसिंग रूम में काफी उत्साह देखने को मिला, जिसमें फील्डर ऑफ द सीरीज के मेडल की भी घोषणा की गई. इसे रिंकू सिंह जीतने में कामयाब रहे.


रिंकू सिंह को दूसरी बार मिला 'फील्डर ऑफ द सीरीज' का मेडल
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी शानदार फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें दूसरी बार 'फील्डर ऑफ द सीरीज' का मेडल दिया गया है. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें ये सम्मान मिल चुका था.






तीसरे मैच में रिंकू सिंह ने किया शानदार प्रदर्शन
तीसरे टी20 मैच में रिंकू सिंह ने अपनी फील्डिंग और गेंदबाजी से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दो शानदार कैच पकड़े और आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया.


रिंकू सिंह की फील्डिंग का जादू कोलकाता नाइट राइडर्स के दिनों से ही देखने को मिलता रहा है. अब वो भारतीय टीम के लिए भी ऐसा ही कर रहे हैं. इस सीरीज में उन्होंने चार कैच पकड़े और कई और शानदार फील्डिंग किए.


फील्डिंग कोच ने की रिंकू सिंह की तारीफ
फील्डिंग कोच दिलीप ने अवॉर्ड देते हुए रिंकू सिंह की तारीफ की और कहा कि वो मुश्किल हालातों में भी वापसी करने की क्षमता रखते हैं. दूसरे टी20 मैच में रिंकू ने कैच छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने अगले मौके पर खुद को साबित किया. यह मेडल उन्हें टीम के नए कोच रयान टेन डोएशचेते ने दिया. डोएशचेते पहले केकेआर में रिंकू के साथ काम कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें:
T20I में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने में सूर्यकुमार का जवाब नहीं, बेहद कम समय में कोहली के करीब