IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच अगले महीने होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए अगले हफ्ते भारतीय टीम चुनी जा सकती है और इस दौरान रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें रहेंगी. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज मिस की थी और अभी भी उनकी फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित का चयन मेडिकल टीम की अपडेट पर निर्भर रहेगा.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी ने रोहित को फिट घोषित किया था, लेकिन बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें मैच के लिए अनफिट बताया था. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रोहित को दोबारा चेक किया जाएगा और अगले हफ्ते उनकी फिटनेस रिपोर्ट जारी की जाएगी. रोहित जब ढाका टेस्ट से बाहर हुए थे तो बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया था कि उनका अंगूठा फिलहाल पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है और इसी कारण वह फिलहाल भारत के लिए नहीं खेलेंगे.
रोहित को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहती बीसीसीआई
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कैच पकड़ने के दौरान उनके अंगूठे पर चोट लगी थी और वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे. रोहित ने दोबारा फील्डिंग नहीं की और फिर नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. बोर्ड रोहित को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहती है क्योंकि पिछले समय में उन्हें ऐसा करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह के साथ जल्दबाजी करके बीसीसीआई को मुंह की खानी पड़ी थी क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी दोबारा चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे.
फरवरी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है और बोर्ड चाहती है कि रोहित इस सीरीज के लिए पूरी तरह फिट रहें. भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के दरवाजे खुले हुए हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.