IND vs SL: अनोखे रिकॉर्ड के लिए मैदान पर उतरेंगे अश्विन
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे.
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उनका इरादा एक बार फिर क्लीन स्वीप का होगा. एक तरफ जहां टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी तो दूसरी तरफ भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे.
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50,100,150,200 और 250 विकेट लेने के बाद अब अश्विन की नजर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट पर होगी. 52 टेस्ट की 98 पारी में 292 विकेट लेने वाले अश्विन को इस खास रिकॉर्ड के लिए सिर्फ 8 विकेट की जरूरत है. 8 विकेट लेते ही वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम है. उन्होंने 1981 में 56वें टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा छूआ था. अश्विन ने अभी 52 टेस्ट ही खेले हैं और इस रिकॉर्ड के लिए उनके पास पूरी सीरीज बची है.
भारत के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है. उन्होंने 66वें टेस्ट में 300 का आंकड़ा पार किया था. जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं 300 विकेट के लिए उन्हें 58 टेस्ट खेलने पड़े थे.
टेस्ट सीरीज सुबह 9.30 बजे से -
नवंबर 16 - पहला टेस्ट - ईडेन गार्डन, कोलकाता
नवंबर 24 - दूसरा टेस्ट - विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन,नागपुर
दिसंबर 02 - तीसरा टेस्ट - फिरोज शाह कोटला, दिल्ली