India vs Srilanka: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज का शेड्यूल बदल गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी. यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहले दोनों टीमों के बीच 25 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेली जानी थी. लेकिन अब 24 फरवरी से टी20 सीरीज का आयोजन होगा. 


टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा टी20 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले टी20 मैच 13 मार्च से शुरू होने वाले थे.


अगर टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसके शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. इससे पहले टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 फरवरी और दूसरा मैच 5 मार्च से खेला जाना था. 






बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं की गई है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा सीरीज के बाद टीमों का ऐलान होगा.


यह भी पढ़ें : IND vs WI T20 Series: Virat Kohli ने अभ्यास के दौरान Rohit Sharma से की यह खास बात, टी20 मैच से पहले पूरी की तैयारी