IND vs SL Super Over Blunder: हाल ही में संपन्न हुई भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में अंपायरों से बहुत बड़ी गलती का मामला सामने आया है. याद दिला दें कि पहले वनडे मैच में दोनों टीम 230 रन बना पाई थीं, जिसे टाई करार दिया गया था. मगर अब बहुत बड़ा खुलासा हुआ है कि उस मैच के बाद टाई-ब्रेकर के रूप में सुपर ओवर करवाया जाना था, लेकिन ऑफिशियल्स को नियमों की जानकारी नहीं थी.


उस मैच के अंपायर जो विल्सन, रवीन्द्र विमलासिरी, मैच रेफरी रंजन मदुगाले, टीवी अंपायर और चौथे अंपायर ने माना था कि उनसे गलती हुई है. वनडे मैचों के नियम कहते हैं कि टाई की स्थिति में रिजल्ट पाने के लिए सुपर ओवर करवाया जाएगा. मगर इस मामले पर कुछ संशय की स्थिति बनी हुई थी कि क्या BCCI और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच सुपर ओवर करवाए जाने को लेकर सहमति बनी थी या नहीं?


एक तरफ जहां अंपायरों ने मैच टाई होने के बाद गिल्लियां नीचे गिराकर मैच समाप्त होने की पुष्टि की, लेकिन दूसरी ओर खिलाड़ियों ने भी इसके प्रति कोई सवाल नहीं उठाया. यह मुकाबला समाप्त होने के तुरंत बाद सुपर ओवर ना होने को लेकर सवाल उठने लगे थे.


क्या है ICC का लेटेस्ट नियम?


आईसीसी का वनडे क्रिकेट में नया नियम यह है कि यदि दोनों टीमों की पारी समान स्कोर पर समाप्त होती है, ऐसे में सुपर ओवर करवाया जाएगा. अगर सुपर ओवर भी टाई रहता है तो मैच का परिणाम निकलने तक सुपर ओवर करवाए जाते रहेंगे. यदि सुपर ओवर खेलने की स्थिति नहीं बन पाती है तो मैच को टाई घोषित कर दिया जाएगा.


श्रीलंका ने सीरीज जीतकर चौंकाया


वनडे सीरीज में शुरू से लेकर अंत तक भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष करती दिखी. पहला मैच टाई होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरा मैच 32 रनों से गंवा दिया था. वहीं जब तीसरी भिड़ंत की बारी आई तो भारतीय टीम की खूब किरकिरी हुई. क्योंकि इस बार भारत को 110 रनों के विशाल अंतर से हार मिली थी. यह पिछले 27 सालों में पहली बार था जब श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में मात दी है.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli: 264 रन और..., रोहित शर्मा के वो 5 रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना विराट कोहली के लिए बेहद मुश्किल