एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL: टी20 में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बने विराट कोहली
कोहली ने कप्तान के तौर पर 30वीं पारी में 1000 रन पूरे किए. वह भारत के दूसरे और कुल छठे कप्तान बन गए हैं. धोनी ने 62 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 1112 रन बनाए हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने हिस्से एक और रिकार्ड दर्ज करा लिया. वह टी-20 में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. कोहली ने मंगलवार को होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे टी-20 में यह मुकाम हासिल किया. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया.
कोहली ने कप्तान के तौर पर 30वीं पारी में 1000 रन पूरे किए. वह भारत के दूसरे और कुल छठे कप्तान बन गए हैं. धोनी ने 62 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 1112 रन बनाए हैं.
कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (1273, 40 मैच), न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (39 मैच, 1083 रन), इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (43 मैच 1013), आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड (56 मैच 1002) अन्य कप्तान हैं, जिन्होंने टी-20 में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
देखें भारतीय टीम की वो शानदार जीत जिसमें विराट को मिल गया अपना शोएब अख्तर:
इसके अलावा कोहली ने इस मैच में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. कोहली के अब 71 पारियों में 2663 रन हो गए हैं. यहां कोहली और रोहित के बीच यह रेस लगातार चलती रहती है, जिसमें कभी कोहली तो कभी रोहित आगे निकलते हैं. रोहित को इस सीरीज में आराम दिया गया है.
बता दें कि दूसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई जहां भारतीय टीम को जीत नसीब हुई. दोनों खिलाड़ी चोट के कारण काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे थे. ऐसे में दोनों की टीम में वापसी से अब टीम मजबूत लग रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion