IND vs SL: टीम इंडिया के फैंस की उम्मीद को झटका, आउट होकर कोहली ने बढ़ाया शतक का इंतजार
भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इसमें कोहली महज 23 रन बनाकर आउट हो गए.
टीम इंडिया और विराट कोहली के फैंस को तगड़ा झटका लगा है. भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे टेस्ट में कोहली महज 23 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली एक बार फिर शतक नहीं लगा सके. उन्होंने आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था. उनके फैंस को उम्मीद थी कि वे बैंगलोर टेस्ट में शतक जड़ेंगे. लेकिन वे पहली पारी में जल्दी आउट हो गए.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत के 4 विकेट महज 86 रनों के स्कोर पर गिर गए. इस दौरान कोहली 48 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 2 चौके लगाए. उनके आउट होने के बाद फैंस की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. कोहली एक बार फिर से शतक नहीं लगा पाए. इस पारी में तो वे अर्धशतक के करीब भी नहीं पहुंच सके.
विराट के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले.
still no hundred.#INDvSL pic.twitter.com/cubHvZD74V
— kεz (@_kezx) March 12, 2022
Coming To Bat At The Chinnaswamy After 2 Years!
— Aabirbhav Basu (@aabirbhav54) March 12, 2022
Getting A Huge, Loud Reception By The Crowd!
Had Practiced In The Nets For Hours And Hours!
Gets Out On A Ball Which Didn't Bounce!
Just Virat Kohli Luck Things!
🙂💔#ViratKohli𓃵 #INDvSL
And that is how Virat Kohli's average came below 50 for the first time in 49 Tests.#INDvsSL | #INDvSL | #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/YVucnVdsj8
— Sridhar_FlashCric (@SridharBhamidi) March 12, 2022
Broo...💔@imVkohli#INDvSL #ViratKohli pic.twitter.com/MQ1KKbKYYp
— PrAAveenMass (@PraveenMass18vk) March 12, 2022
बता दें कि कोहली ने आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था. इसके बाद वे इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. फैंस को उनके शतक का काफी वक्त से इंतजार है.
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान मिताली राज ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, जानिए किसे दिया जीत का क्रेडिट