श्रीलंका ने भारत को हराकर रचा इतिहास, पहली बार जीता एशिया कप टूर्नामेंट

India vs Sri Lanka Live Updates: आज और भारत और श्रीलंका के बीच महिला एशिया कप 2024 का फाइनल खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 28 Jul 2024 06:23 PM
IND-W vs SL-W Final Live: श्रीलंका ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

श्रीलंका को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य मिला था. श्रीलंका के लिए हर्षिता समरविक्रमा और कप्तान चमारी अट्टापटू ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हर्षिता समरविक्रमा 51 गेंदों पर 69 रन बनाकर नाबाद लौटी.






वहीं, श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापटू ने 43 गेंदों पर 61 रन बनाए. श्रीलंका ने 166 रनों का लक्ष्य 18.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. इस तरह श्रीलंका ने पहली बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की. एशिया कप की बात करें तो अब तक भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार टाइटल जीता है. इसके अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका ने 1-1 बार ट्रॉफी जीती है.

IND-W vs SL-W Final Live: श्रीलंका ने पहली बार जीता एशिया कप टाइटल

एशिया कप 2024 फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया है. इस तरह श्रीलंका ने पहली बार एशिया कप जीत लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. 

IND-W vs SL-W Final Live: हार के कगार पर टीम इंडिया

श्रीलंका का स्कोर 18 ओवर के बाद 2 विकेट पर 158 रन है. अब श्रीलंका को आखिरी 12 गेंदों पर 8 रनों की दरकार है. दरअसल, अगर श्रीलंका जीतने में कामयाब रहता है तो पहली बार वह एशिया कप टाइटल अपने नाम करेगा.

IND-W vs SL-W Final Live: भारत के हाथों से फिसल रहा है मैच

श्रीलंका का स्कोर 17 ओवर के बाद 2 विकेट पर 141 रन है. अब श्रीलंका को 18 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है. इस वक्त हर्षिता समरविक्रमा 43 गेंदों पर 50 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, कवीशा दिलहारी ने 14 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच

श्रीलंका का स्कोर 16 ओवर के बाद 2 विकेट पर 132 रन है. अब श्रीलंका को 24 गेंदों पर 34 रनों की दरकार है. वहीं, श्रीलंका के लिए हर्षिता समरविक्रमा और चमारी अट्टापटू क्रीज पर हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 113 रन

श्रीलंका का स्कोर 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 113 रन है. इस वक्त हर्षिता समरविक्रमा 36 गेंदों पर 44 रन बना क्रीज पर हैं. वहीं, कवीशा दिलहारी ने 8 गेंदों पर 12 रन बनाए हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 99 रन

श्रीलंका का स्कोर 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 99 रन है. हालांकि, भारत के लिए राहत की बात है कि श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू पवैलियन लौट चुकी हैं. 

IND-W vs SL-W Final Live: श्रीलंका को आखिरी 10 ओवर में चाहिए 86 रन

श्रीलंका का स्कोर 10 ओवर के बाद 80 रन है. अब श्रीलंका को आखिरी 60 गेंदों पर 86 रनों की दरकार है. इस वक्त चमारी अट्टापटू 34 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, हर्षिता समरविक्रमा 24 गेंदों पर 26 रन बनाकर नॉटआउट हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: राधा यादव के 9वें ओवर में बने 11 रन

भारत के लिए 9वां ओवर करने आई राधा यादव के ओवर में 11 रन बने. अब श्रीलंका का स्कोर 9 ओवर के बाद 1 विकेट पर 72 रन है. श्रीलंका को 63 गेंदों पर 93 रनों की दरकार है. वहीं, श्रीलंका की आस हर्षिता समरविक्रमा और चमारी अट्टापटू पर टिकी हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: श्रीलंका का स्कोर 8 ओवर के बाद 1 विकेट पर 61 रन

श्रीलंका का स्कोर 8 ओवर के बाद 1 विकेट पर 61 रन है. दीप्ति शर्मा के आठवें ओवर में 8 रन बने. इस वक्त श्रीलंका को 68 गेंदों पर 98 रन बनाने हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: राधा यादव के ओवर में बने 9 रन

भारत के लिए राधा यादव ने 7वां ओवर डाला. इस ओवर में 9 रन बने. अब श्रीलंका का स्कोर 7 ओवर के बाद 1 विकेट पर 53 रन है. इस वक्त चमारी अट्टापटू 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, हर्षिता समरविक्रम ने 17 गेंदों पर 19 रन बनाए हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: तनुजा कंवर का महंगा ओवर

भारत के लिए स्पिनर तनुजा कंवर ने छठा ओवर डाला. लेकिन इस ओवर में चमारी अट्टापटू 16 रन बटोरे. चमारी अट्टापटू 21 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, हर्षिता समरविक्रमा ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए हैं. अब श्रीलंका का स्कोर 6 ओवर के बाद 1 विकेट पर 44 रन है.

IND-W vs SL-W Final Live: तनुजा कंवर का महंगा ओवर

भारत के लिए स्पिनर तनुजा कंवर ने छठा ओवर डाला. लेकिन इस ओवर में चमारी अट्टापटू 16 रन बटोरे. चमारी अट्टापटू 21 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, हर्षिता समरविक्रमा ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए हैं. अब श्रीलंका का स्कोर 6 ओवर के बाद 1 विकेट पर 44 रन है.

IND-W vs SL-W Final Live: 5वें ओवर में बने 5 रन

भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 5वां ओवर डाला. इस ओवर में 5 रन बने. अब श्रीलंका का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 28 रन है. श्रीलंका के लिए हर्षिता समरविक्रमा और चमारी अट्टापटू क्रीज पर हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: दीप्ति शर्मा के ओवर में बने 6 रन

भारत के लिए चौथा ओवर दीप्ति शर्मा ने डाला. इस ओवर में हर्षिता समरविक्रमा और चमारी अट्टापटू ने 6 रन बनाए. अब मेजबान श्रीलंका का स्कोर 4 ओवर के बाद 1 विकेट पर 23 रन है.

IND-W vs SL-W Final Live: 3 ओवर के बाद 1 विकेट पर 17 रन

श्रीलंका का स्कोर 3 ओवर के बाद 1 विकेट पर 17 रन है. इस वक्त हर्षिता समरविक्रमा और चमारी अट्टापटू क्रीज पर हैं. चमारी अट्टापटू 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, हर्षिता समरविक्रमा ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाए हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: टीम इंडिया को मिली पहली कामयाबी

भारतीय टीम को पहली कामयाबी मिल गई है. श्रीलंका की ओपनर विशमी गुणारत्ने को रन आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा. अब श्रीलंका का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 7 रन है.

IND-W vs SL-W Final Live: पहले ओवर में बने 5 बने

श्रीलंका की ओपनर चमारी अट्टापटू और विशकी गुणारत्ने ने पहले ओवर में 5 रन बनाए. भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने पहला ओवर डाला. इस ओवर में चमारी अट्टापटू ने 1 चौका लगाया. इसके अलावा सिंगल आया.

IND-W vs SL-W Final Live: भारत ने श्रीलंका को दिया 166 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह श्रीलंका को पहली बार एशिया कप चैंपियन बनने के लिए 166 रनों की दरकार है. भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े. हालांकि, इसके अलावा उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ने निराश किया. लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स के बाद आखिरी ओवरों में ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ पारी खेली. जेमिमा रॉड्रिग्स ने 16 गेंदों पर 29 रन बनाए. जबकि ऋचा घोष ने 14 गेंदों पर 30 रन बना डाले. श्रीलंका के लिए कवीशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा उदेशिका प्रबोधनी, सचीनी निशंका और चमारी अट्टापथू ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

IND-W vs SL-W Final Live: ऋचा घोष की तूफानी बल्लेबाजी

भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद 5 विकेट पर 158 रन है. ऋचा घोष 10 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, पूजा वस्त्राकर ने 5 गेंदों पर 5 रन बनाए हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: स्मृति मंधाना की शानदार पारी का हुआ अंत

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना शानदार पारी खेलने के बाद पवैलियन लौट गई हैं. स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े. अब भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 5 विकेट पर 140 रन है. इस वक्त भारत के लिए ऋचा घोष और पूजा वस्त्राकर क्रीज पर हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: जेमिमा रॉड्रिग्स पवैलियन लौटी

भारतीय टीम को चौथा लग गया है. शानदार बल्लेबाजी कर रही जेमिमा रॉड्रिग्स 16 गेंदों पर 29 रन बनाकर पवैलियन लौटी. अब भारत का स्कोर 16.4 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन है.

IND-W vs SL-W Final Live: भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद 3 विकेट पर 127 रन

भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद 3 विकेट पर 127 रन है. स्मृति मंधाना 45 गेंदों पर 60 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 25 गेंदों पर 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

IND-W vs SL-W Final Live: 15वें ओवर में बने 14 रन

भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 3 विकेट पर 114 रन है. स्मृति मंधाना 43 गेंदों पर 59 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 12 गेंदों पर 19 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 20 गेंदों पर 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

IND-W vs SL-W Final Live: भारत ने छुआ 100 रनों का स्कोर

सुगंदिका कुमारी के 14वें ओवर में 10 रन बने. अब भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद 3 विकेट पर 100 रन है. स्मृति मंधाना 41 गेंदों पर 57 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 90 रन

भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद 3 विकेट पर 90 रन है. स्मृति मंधाना 37 गेंदों पर 51 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 4 गेंदों पर 1 रन बनाए हैं. 

IND-W vs SL-W Final Live: हरमनप्रीत कौर पवैलियन लौटीं

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवैलियन लौट गई. हरमनप्रीत कौर को सचिनी निशंका ने अपना शिकार बनाया. अब भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 3 विकेट पर 87 रन है.

IND-W vs SL-W Final Live: 11वें ओवर में बने 9 रन

भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद 2 विकेट पर 77 रन है. स्मृति मंधाना 32 गेंदों पर 44 रन बनाकर नॉटआउट हैं. वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 8 गेंदों पर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट पर 68 रन

भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट पर 68 रन है. स्मृति मंधाना 29 गेंदों पर 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रही हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: उमा छेत्री पवैलियन लौटी

भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. उमा छेत्री 7 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवैलियन लौट गईं. श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापथू ने उमा छेत्री को आउट किया. अब भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 2 विकेट पर 64 रन है. इस वक्त स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: आठवें ओवर में बने 10 रन

भारत का स्कोर 8 ओवर के बाद 1 विकेट पर 58 रन है. स्मृति मंधाना 23 गेंदों पर 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, उमा छेत्री ने 6 गेंदों पर 9 रन बनाए हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: शेफाली वर्मा पवैलियन लौटी

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. शेफाली वर्मा 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवैलियन लौट गई. कवीशा दिलहारी ने शेफाली वर्मा को अपना शिकार बनाया. अब भारत का स्कोर 7 ओवर के बाद 1 विकेट 48 रन है. इस वक्त स्मृति मंधाना और उमा छेत्री क्रीज पर हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: छठे ओवर में बने 14 रन

भारतीय ओपनरों मे गियर बदलना शुरू कर दिया है. उदेशिका प्रबोधनी के छठे ओवर में स्मृति मंधाना ने 3 चौके समेत 14 रन बटोरे. अब भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद बिना किसी विकेट पर 44 रन है. स्मृति मंधाना 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रही हैं. जबकि शेफाली वर्मा 17 गेंदों पर 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

IND-W vs SL-W Final Live: टीम इंडिया की धीमी शुरूआत

टीम इंडिया की शुरूआत 4 ओवर के बाद 23 रन है. शेफाली वर्मा ने 14 गेंदों पर 12 रन बनाए हैं. वहीं, स्मृति मंधाना 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बहरहाल, श्रीलंका को पहली कामयाबी का इंतजार है.

IND-W vs SL-W Final Live: भारत का स्कोर 3 ओवर के बाद 20 रन

भारत का स्कोर 3 ओवर के बाद 20 रन है. स्मृति मंधाना 8 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रही हैं. जबकि शेफाली वर्मा ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए हैं. इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

IND-W vs SL-W Final Live: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला.

IND-W vs SL-W Final Live: भारत की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.

IND-W vs SL-W Final Live: भारत ने जीता टॉस

महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. भारत ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है.

बैकग्राउंड

India vs Sri Lanka Live: भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी 28 जुलाई, रविवार को महिला एशिया कप 2024 का फाइनल खेला जाएगा. दोनों के बीच खिताबी भिड़ंत दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगी. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी. अब तक महिला एशिया कप के 7 खिताब जीत चुकी टीम इंडिया इस बार आठवें खिताब की तरफ देखना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ मौजूद श्रीलंका ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है. 


बता दें कि इस बार टूर्नामेंट का 9वां संस्करण खेला जा रहा है. अब तक हो चुके 8 संस्करण में टीम इंडिया ने 7 बार खिताब जीता है, बाकी एक बार बांग्लादेश चैंपियन बनी है. अब तक खेले गए सभी 8 एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है. 


महिला एशिया कप में अब तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 5 फाइनल मैच खेले जा चुके हैं. खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने हर बार जीत हासिल की है. इससे पहले 2022 में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में भी भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं, जहां टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. 


लीग स्टेज में अच्छा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन


लीग स्टेज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. लीग स्टेज में टीम इंडिया ने तीन मैच खेले और तीनों में ही जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला पाकिस्तान को 7 विकेट से, दूसरा यूएई को 78 रनों से और तीसरा नेपाल को 82 रनों से हराया था. फिर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की. 


दूसरी तरफ श्रीलंका ने भी लीग स्टेज में तीनों मैच जीते. श्रीलंका ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से, दूसरे में मलेशिया को 144 रनों से और तीसरे में थाईलैंड को 10 विकेट से हराया था. फिर श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में कदम रखा था. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.