वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. ये भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले आखिरी मैच है. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन आज के मैच में भारतीय टीम का एक ऐसा बल्लेबाज है जो इतिहास रच सकता है. जी हां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा की.


रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच पाई थी. टूर्नामेंट में अब रोहित शर्मा के नाम 544 रन हैं जहां 90.66 का एवरेज है. बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 96.6 का है.


एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक


ये रिकॉर्ड फिलहाल श्रीलंका के संगाकारा और रोहित शर्मा के नाम है जो 4-4 है. लेकिन अगर आज रोहित शर्मा एक और शतक मार देते हैं तो वो दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन जाऐंगे जिन्होंने एक ही टूर्नामेंट में इतने ज्यादा शतक लगाए हैं.


एक ही एडिशन में सबसे ज्यादा रन


ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. लेकिन रोहित इससे बस कुछ ही दूर हैं. अगर रोहित आज और सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो ये रिकॉर्ड भी टूट सकता है.


वहीं रोहित शर्मा का एवरेज 90.66 का है जो दूसरा सबसे बेहतरीन एवरेज है. इस मामले में कुमार संगाकार नंबर एक पर हैं जिनका साल 2015 के वर्ल्ड कप में 108.20 का था.