किसी सपने का सच होना इंसान को कितनी खुशी देता है इसका अंदाजा आप भारतीय टीम के नए ऑलराउंडर विजय शंकर की बातों से लगा सकते हैं. तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर का चयन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में हुआ है. लेकिन भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाना उनके लिए हैरानी भरा रहा.
तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बैकअप माने जाने वाले शंकर को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में लिया गया है.
शंकर ने इंदौर से फोन पर कहा ,‘‘मैं काफी उत्साहित हूं. भारतीय टीम का हिस्सा बनना मेरा पुराना सपना था जो सच हो गया. मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई. मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था लेकिन बहुत अच्छा लग रहा है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने का मैं बेताबी से इंतजार कर रहा हूं.’’ इंडिया ए के लिए खेल चुके 26 साल के शंकर ने कहा कि बतौर ऑलराउंडर इससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिली.
उन्होने कहा ,‘‘इंडिया ए टीम के साथ खेलकर मुझे बतौर ऑलराउंडर निखरने में मदद मिली. मैं बतौर खिलाड़ी मैच्योर हुआ हूं और अलग अलग हालात में खेलना सीख गया हूं.’’ शंकर ने रणजी ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ शतक जमाया और लंबे स्पैल में गेंदबाजी भी की.
उन्होंने कहा ,‘‘मैं बल्लेबाजी में अपने फॉर्म से खुश हूं. मैं उम्दा गेंदबाजी कर रहा हूं और मुंबई के खिलाफ चार विकेट लेकर मेरा आत्मविश्वास भी बढा है.’’ उन्होंने कहा कि अपनी फिटनेस पर उसने काफी मेहनत की है.
विजय ने कहा,‘‘मैंने फिटनेस पर काफी मेहनत की है. मैने एनसीए में फिजियो और ट्रेनर के साथ रिहैबिलिटेशन में भाग लिया. इससे मैं मजबूत हुआ हूं’’
टीम में चयन के बाद शंकर ने कहा, पुराना सपना सच हो गया
ABP News Bureau
Updated at:
21 Nov 2017 07:12 AM (IST)
तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बैकअप माने जाने वाले शंकर को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में लिया गया है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -