IND vs SL: श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया, निसंका-मेंडिस का शानदार प्रदर्शन
India vs Sri Lanka: एशिया कप 2022 के सुपर फोर में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इस दौरान निसंका और मेंडिस ने शानदार प्रदर्शन किया.
LIVE
Background
India vs Sri Lanka Asia Cup 2022: भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में मैच खेला गया. एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में टीम इंडिया को इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच में अच्छी बैटिंग की. लेकिन कुछ गलतियों की वजह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.
अगर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 17 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया है. भारत टी20 एशिया कप 2016 में खेले गए मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अक्षर पटेल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया. लेकिन अक्षर को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया गया. हालांकि इस मैच में उन्हें मौका मिल सकता है.
अगर एशिया कप 2022 के सुपर फोर की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो फिलहाल श्रीलंका टॉप पर है. उसने पिछले मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया था. लिहाजा उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. जबकि टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है. उसे सुपर फोर के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था.
प्लेइंग इलेवन -
भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
श्रीलंका : पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका