IND vs USA: टीम इंडिया की जीत की हैट्रिक, सुपर 8 में बनाई जगह, सूर्या के अर्धशतक के दम पर USA को हराया

India vs United States: भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है.

एबीपी लाइव Last Updated: 12 Jun 2024 11:40 PM
IND vs USA Live Score: टीम इंडिया ने यूएसए को हराया, सुपर 8 में बनाई जगह

टीम इंडिया ने यूएसए को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई है. उसने इस जीत के साथ टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. यूएसए ने पहले बैटिंग करते हुए 110 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 18.2 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सूर्याकुमार यादव ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए. शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाए. भारत के लिए बॉलिंग करते हुए अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले. अक्षर पटेल को एक सफलता हाथ लगी.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

IND vs USA Live Score: सूर्या का दमदार अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 49 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत है.

IND vs USA Live Score: जीत से महज 4 रन दूर टीम इंडिया

टीम इंडिया अब जीत से महज 4 रन दूर है. भारत ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए हैं. सूर्या 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs USA Live Score: जीत के करीब टीम इंडिया, 9 रनों की जरूरत

टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है. उसे 18 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है. भारत ने 17 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 102 रन बनाए हैं. सूर्या 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. शिवम दुबे 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs USA Live Score: भारत को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत

भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 24 रनों की जरूरत है. टीम ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 87 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs USA Live Score: भारत ने 15 ओवरों में बनाए 76 रन

टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया है. सूर्यकुमार यादव 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई है. 


भारत को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत है. टीम ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए.

USA vs INS Live Score: भारत के लिए सूर्या-दुबे के बीच अच्छी साझेदारी

भारत को जीत के लिए 36 गेंदों में 44 रनों की जरूरत है. टीम ने 14 ओवरों में 67 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs USA Live Score: टीम इंडिया ने 13 ओवरों में बनाए 60 रन

भारत ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 60 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 51 रनों की जरूरत है.

IND vs USA Live Score: भारत को जीत के लिए 56 रनों की जरूरत

भारत को जीत के लिए 48 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs USA Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार

भारत का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 14 रनों की साझेदारी हुई है. 

IND vs USA Live Score: भारत को जीत के लिए 64 रनों की जरूरत

टीम इंडिया को जीत के लिए 60 गेंदों में 64 रनों की जरूरत है. भारत ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 47 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs USA Live Score: अली ने भारत को दिया बड़ा झटका, पंत आउट

टीम इंडिया का बड़ा विकेट गिरा. ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अली खान ने बोल्ड किया. भारत ने 7.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 39 रन बनाए हैं. अब शिवम दुबे बैटिंग के लिए पहुंचे हैं.

IND vs USA Live Score: टीम इंडिया के लिए पंत-सूर्या की अच्छी कोशिश

टीम इंडिया ने 7 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 36 रन बनाए. ऋषभ पंत 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. यूएसए की तरफ से आठवां ओवर अली खान कर रहे हैं.

IND vs USA Live Score: भारत ने 6 ओवरों में बनाए 33 रन

भारत ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 33 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने जसदीप के ओवर में छक्का जड़ दिया. सूर्या 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. यूएसए के लिए नेत्रवलकर ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. भारत को जीत के लिए 78 रनों की जरूरत है.

IND vs USA Live Score: सूर्या ने नेत्रवलकर की गेंद पर जड़ा छक्का

सूर्यकुमार यादव ने नेत्रवलकर की गेंद पर छक्का जड़ दिया. वे 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 25 रन बनाए हैं. यूएसए ने जसदीप सिंह को अगला ओवर सौंपा है.

IND vs USA Live Score: भारत ने 4 ओवरों में बनाए 16 रन

भारत ने 4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. यूएसए के लिए सौरभ नेत्रवलकर ने 2 ओवर किए हैं. इस दौरान 4 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.

IND vs USA Live Score: भारत ने 4 ओवरों में बनाए 16 रन

भारत ने 4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. यूएसए के लिए सौरभ नेत्रवलकर ने 2 ओवर किए हैं. इस दौरान 4 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.

IND vs USA Live Score: संकट में टीम इंडिया, पंत-सूर्या कर रहे हैं बैटिंग

टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में है. यूएसए ने शिकंजा कस लिया है. भारत ने 3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 12 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. यूएसए की ओर से अगला ओवर जसदीप सिंह कर रहे हैं.

IND vs USA Live Score: यूएसए ने भारत को दिया दूसरा झटका

ओह कमाल हो गया है...यूएसए के गेंदबाज नेत्रवलकर ने रोहित शर्मा का शिकार कर लिया है. रोहित महज 3 रन बनाकर आउट हुए. अब सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने पहुंचे हैं. यूएसए ने मुकाबले में शिकंजा कस लिया है.

IND vs USA Live Score: भारत के लिए रोहित-पंत कर रहे हैं बैटिंग

टीम इंडिया ने 2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 10 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने अली खान के ओवर से 8 रन बटोरे.

IND vs USA Live Score: टीम इंडिया के लिए भारी रहा पहला ओवर

यूएसए के लिए पहला ओवर सौरभ नेत्रावलकर ने किया. उन्होंने ओवर में केवल दो रन दिए और विराट कोहली को गोल्डन डक का शिकार बनाया. ऋषभ पंत और रोहित शर्मा एक-एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs USA Live Score: कोहली शून्य पर आउट

पहले ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल लिया. सौरभ नेत्रावलकर ने विराट कोहली को गेंदबाजी की तो गेंद, बल्ले का किनारा लेकर कीपर के हाथों में गई. कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं. उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सलामी बल्लेबाज की पोजीशन कतई अच्छी नहीं रही है.

IND vs USA Live Score: रोहित-विराट कर रहे ओपनिंग

भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं. वहीं यूएसए के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने सौरभ नेत्रावलकर आए हैं.

IND vs USA Live Score: भारत को जीत के लिए मिला 111 रनों का लक्ष्य

यूएसए ने भारत को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया है. इस दौरान भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की. यूएसए के लिए नितीश कुमार ने 27 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. टेलर ने 24 रन बनाए. आरोन जोन्स ने 11 रनों का योगदान दिया. हरमीत सिंह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह यूएसए ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 110 रन बनाए.


भारत के लिए अर्शदीप ने 4 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला. अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया है.

IND vs USA Live Score: यूएसए ने 19 ओवरों में बनाए 103 रन

यूएसए ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए. जसदीप सिंह 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. शैडली वैन शल्कविक 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से बुमराह ने 4 ओवर किए. उन्होंने 25 रन दिए हैं.

IND vs USA Live Score: यूएसए ने छुआ 100 रनों का आंकड़ा

यूएसए ने 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बना लिए हैं. जसदीप सिंह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को अर्शदीप सिंह अभी तक 4 विकेट दिला चुके हैं. उन्होंने 4 ओवरों में महज 9 रन दिए हैं. हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल को एक विकेट मिला है.

IND vs USA Live Score: अर्शदीप ने यूएसए को दिया एक और झटका, हरमीत आउट

अर्शदीप सिंह का कहर यूएसए पर अभी भी जारी है. उन्होंने अब हरमीत सिंह को शिकार बनाया है. हरमीत 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यूएसए ने 17.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बनाए हैं.

IND vs USA Live Score: यूएसए को लगा छठा झटका, पांड्या ने लिया विकेट

हार्दिक पांड्या ने भारत को एक और विकेट दिला दिया है. कोरी एंडरसन 14 रन बनाकर आउट हो गए. यूएसए ने 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 96 रन बनाए. हरमीत सिंह 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs USA Live Score: यूएसए ने 16 ओवरों में बनाए 95 रन

यूएसए के बल्लेबाजों ने साहस का परिचय दिया है. वे अच्छी बैटिंग कर रहे है. विकेट गिरने के बाद भी रन पूरी तरह से नहीं रुके हैं. जसप्रीत बुमराह के एक ओवर से 14 रन बटोर लिए. 


यूएसए ने 16 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए हैं. हरमीत सिंह 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. एंडरसन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs USA Live Score: अर्शदीप ने नितीश के उड़ाए होश, यूएसए को पांचवां झटका

अर्शदीप सिंह ने आते ही कमाल कर दिया है. उन्होंने नितीश कुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया. अर्शदीप की सफलता में मोहम्मद सिराज का अहम योगदान रहा. उन्होंने शानदार कैच लपका. 


यूएसए का पांचवां विकेट गिरा. नितीश कुमार 23 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.

IND vs USA Live Score: नितीश के बाद एंडरसन ने जड़ा छक्का

यूएसए के खिलाड़ियों ने गियर बदल दिया है. नितीश के बाद कोरी एंडरसन ने भी छक्का जड़ा. यूएसए ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन बनाए. नितीश 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. एंडरसन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से 14वां ओवर अक्षर पटेल ने किया. उन्होंने 9 रन दे दिए.

IND vs USA Live Score: महंगा साबित हुआ हार्दिक पांड्या का ओवर

टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या का ओवर काफी महंगा साबित हुआ. पांड्या ने 13वें ओवर में 12 रन दिए. यूएसए ने 13 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 71 रन बनाए. नितीश 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. एंडरनस 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs USA Live Score: यूएसए को लगा चौथा झटका, अक्षर ने दिलाया विकेट

अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को अहम विकेट दिला दी है. उन्होंने कमाल कर दिया है. यूएसए के बैटर टेलर ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा. वहीं इसके ठीक बाद वे आउट हो गए. टेलर 30 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए.


यूएसए ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बनाए हैं.

IND vs USA Live Score: यूएसए का स्कोर 50 रनों के करीब

यूएसए का स्कोर 50 रनों के करीब पहुंच गया है. टीम ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बना लिए हैं. टेलर 26 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. नितीश कुमार 12 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए सिराज ने 3 ओवर किए हैं. इस दौरान 18 रन दिए हैं.

IND vs USA Live Score: यूएसए ने 10 ओवरों में बनाए 43 रन

यूएसए की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 43 रन बनाए हैं. टेलर 24 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. नितीश कुमार 8 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. टेलर और नितीश के बीच 17 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs USA Live Score: भारत के लिए महंगे साबित हुए शिवम दुबे

यूएसए ने 9 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 37 रन बनाए हैं. नितीश कुमार 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. टेलर 22 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओवर से 9वां ओर शिवम दुबे ने किया है. वे काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 11 रन लुटा दिए.

IND vs USA Live Score: हार्दिक ने यूएसए को दिया बड़ा झटका, जोन्स आउट

अर्शदीप सिंह के बाद अब हार्दिक पांड्या ने रंग दिखाया है. उन्होंने आरोन जोन्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. जोन्स 22 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. अब नितीश कुमार बैटिंग करने पहुंचे हैं.


यूएसए ने 3 विकेट गंवाकर 26 रन बनाए हैं.

IND vs USA Live Score: यूएसए के लिए रन बटोरने की कोशिश में जोन्स-टेलर

जोन्स और टेलर रन बटोरने की कोशिश में हैं. लेकिन वे भारतीय गेंदबाजों के सामने थोड़ा बेबस नजर आ रहे हैं. यूएसए ने 7 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 25 रन बनाए हैं. टेलर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोन्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs USA Live Score: यूएसए ने 6 ओवरों में बनाए 18 रन

यूएसए ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 18 रन बनाए हैं. आरोन जोन्स 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. टेलर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने अगला ओवर बुमराह को सौंपा है.

USA vs IND Live Score: बुमराह ने ओवर में दिया सिर्फ 1 रन

यूएसए ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 17 रन बनाए. आरोन जोन्स 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. टेलर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से यह ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. उन्होंने सिर्फ 1 रन दिया.

IND vs USA Live Score: यूएसए के लिए राहत भरा रहा चौथा ओवर

यूएसए के लिए चौथा ओवर राहत भरा रहा. आरोन जोन्स ने सिराज की गेंद पर छक्का जड़ दिया. टीम ने 4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन बनाए हैं. जोन्स 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. टेलर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs USA Live Score: यूएसए ने 3 ओवरों में बनाए 8 रन

यूएसए के लिए टीम इंडिया का सामना करना काफी मुश्किल हो रहा है. भारत की ओर से तीसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. उन्होंने इस ओवर में महज 1 रन दिया.


यूएसए ने 3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 8 रन बनाए. टेलर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोन्स ने 2 रन बनाए हैं.

IND vs USA Live Score: भारत ने कसा शिकंजा, मुश्किल में यूएसए

यूएसए ने 2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 7 रन बनाए. आरोन जोन्स 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टीवन टेलर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. उन्होंने 1 ओवर में 4 रन दिए. अर्शदीप ने 1 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट लिए.

IND vs USA Live Score: अर्शदीप ने यूएसए को दिया दूसरा झटका

अर्शदीप सिंह ने एक और विकेट ले लिया है. उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर गोज को शिकार बनाया. वे महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अर्शदीप के कहर ने यूएसए को हिलाकर रख दिया है.


यूएसए ने पहले ओवर में 2 विकेट गंवाकर 3 रन बनाए. स्टीवन टेलर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs USA Live Score: अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर झटका विकेट

ओह हो... अर्शदीप सिंह ने कमाल कर दिया है. उन्होंने पहली ही गेंद पर जहांगीर को आउट कर दिया है. यूएसए के लिए फैंस के लिए यह बुरी खबर है. अब एंड्रीज गोज बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs USA Live Score: यूएसए के लिए टेलर और जहांगीर कर रहे हैं ओपनिंग

यूएसए के लिए स्टीवन टेलर और जहांगीर ओपनिंग करने आए हैं. टीम इंडिया ने अर्शदीप सिंह को पहला ओवर सौंपा है.

IND vs USA Live Score: टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं बुमराह-अर्शदीप

टीम इंडिया पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. उसके लिए अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह कमाल दिखा सकते हैं. ये दोनों ही गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में काफी अहम साबित हुए थे. 

USA vs IND Live Score: लो स्कोरिंग हो सकता है मुकाबला

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. वहीं यूएसए ने भी दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. अब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी. यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाना है. लिहाजा यह पिच की वजह से लो स्कोरिंग हो सकता है.

USA vs IND Live Score: यूएसए की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए मोनांक पटेल

यूएसए के खिलाड़ी मोनांक पटेल प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इसी वजह से ब्रेक दिया गया है. 

IND vs USA Live Score: यूएसए की प्लेइंग इलेवन

यूएसए की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज़ गॉस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान

IND vs USA Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत  ने प्लेइंग इलेवन कोई बदलाव नहीं किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

IND vs USA Live Score: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. यूएसए के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.

IND vs USA Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

भारत और यूएसए के बीच होने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल जल्द ही टॉस के लिए मैदान पर होंगे.

IND vs USA Live Score: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला

यूएसए के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. उसका यह तीसरा मैच होगा.





IND vs USA Live Score Updates: भारत बनाम यूएसए लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, भारत और यूएसए के बीच टी20 विश्व कप 2024 का एक अहम मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

India vs United States Live Score Updates: भारत का टी20 विश्व कप 2024 में अगला मुकाबला यूएसए से है. भारत और यूएसए के बीच न्यूयॉर्क में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतते ही सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लेगी. यूएसए भी जीत की कोशिश करेगी. टीम इंडिया का अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उसने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था. इसके बाद पाकिस्तान को शिकस्त दी. अब वह यूएसए से भिड़ेगी. टीम इंडिया इस मैच के लिए संभवत: प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेगी. यह पहली बार है जब भारत का यूएसए से सामना होगा. 


टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी. लिहाजा वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश कम है. हालांकि शिवम दुबे उस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे. दुबे ने एक कैच भी छोड़ दिया था. लेकिन कप्तान रोहित उन्हें एक बार फिर से मौका दे सकते हैं. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा. वह जीत के साथ सुपर 8 में पहुंचेंगी. टीम इंडिया ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. इस मुकाबले में विराट कोहली के साथ-साथ ऋषभ पंत अहम साबित हो सकते हैं.  


यूएसए ने इस टी20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उसने अपने पहले मैच में कनाडा को हराया था. इसके बाद पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीम को पटखनी दी. अब वह टीम इंडिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दिलचस्प बात यह है कि यूएसए ने अभी तक किसी भी फॉर्मेट में भारत का सामना नहीं किया है. ये दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. यूएसए अपनी प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी. उसकी उम्मीदें मोनांक पटेल के साथ-साथ आरोन जोन्स से भी होंगी. वे कई मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.


भारत-यूएसए की संभावित प्लेइंग इलेवन -


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह


यूएसए: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.