India vs West Indies, 1st ODI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की तरफ से पहले मैच में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने मिलकर 7 विकेट हासिल करने के साथ विंडीज टीम की पारी को 114 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की. इसके बाद इशान किशन की 52 रनों की पारी के दम पर इस लक्ष्य को 22.5 ओवरों में हासिल कर लिया.


सीरीज के पहले वनडे में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी खुशी को जाहिर किया. उन्होंने मैच के बाद कहा कि मैने नहीं सोचा था कि इस पिच पर ऐसा खेल देखने को मिलेगा. टॉस जीतने के बाद आपको पहले बॉलिंग करने का ही फैसला लेना था. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स के लिए काफी कुछ था. हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें कम स्कोर पर ही रोक दिया. हम इस चीज को आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे.


रोहित ने आगे कहा कि 115 के लक्ष्य को देखते हुए हमें भी बल्लेबाजी में कुछ चीजें आजमाने का मौका मिल गया. इसी कारण मैने उन खिलाड़ियों को मौका जिनको अधिकतर कम ओवर बल्लेबाजी के लिए मिलते हैं. मैने जब भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था तो उस समय नंबर-7 पर खेला था और आज मुझे उसी दिन का याद आ गई. मुकेश ने अच्छी गेंदबाजी की उसके पास स्विंग के साथ गति भी है. उसे देखकर अच्छा लगा क्योंकि घरेलू क्रिकेट में मैने उसे अधिक नहीं देखा था. इशान ने भी बल्लेबाजी में काफी बेहतर प्रदर्शन किया.


वेस्टइंडीज को पिछले 9 वनडे में दी भारतीय टीम ने मात


टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 9 वनडे मैचों को लगातार अपने नाम किया है. अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का दूसरा वनडे मैच बारबाडोस के इसी मैदान पर 29 जुलाई को खेला जाएगा.


 


यह भी पढ़ें...


ODI WC Schedule: भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच को लेकर जय शाह का बड़ा बयान, बताया शेड्यूल में क्या होगा बदलाव