विराट एंड कंपनी काफी आत्मविश्वास में नजर आ रही है क्योंकि टीम इंडिया इससे पहले टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. टीम इंडिया ने आखिरी टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया था. इस दौरान रोहित, राहुल और विराट ने दमदार पारी खेली थी.
यहां टीम इंडिया को अगर अपना पहला वनडे जीतना है तो टीम को अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार करना होगा. क्योंकि टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए यही दोनों मुश्किलें सबसे ज्यादा थी. जबकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लगातार इस चीज का फायदा उठा रहे थे. वेस्टइंडीज की टीम में बड़े हिटर्स हैं ऐसे में टीम के गेंदबाजों को काफी सोच समझकर गेंदबाजी करनी होगी.
दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मुहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, इविन लुइस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडन वाल्श जूनियर.