भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जहां भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही और दोनों ओपनर यानी की कैम्पबेल और लुईस 0 रन पर पवेलियन लौट गए. इस दौरान विराट ने जिन युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था वो सभी खरे उतरे. इनमें सबसे पहले सुंदर और सैनी ने भारत को सफलता दिलाई.

भारत ने विंडीज को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 95 रनों पर ही रोक दिया. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लगातार विकेट लेते हुए विंडीज को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. विंडीज के लिए केरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा निकोलस पूरन ने 20 रन बनाए.
भारत की तरफ से गेंदबाजी की अगर बात करें तो अपना पहला टी20 खेल रहे नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी की और मात्र 17 रन देकर टीम के खाते में तीन विकेट डाले. वहीं भुवनेश्वर कुमार को भी 2 विकेट मिले.

भारत की बल्लेबाजी

भारत की बल्लेबाजी की अगर बात करें तो ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शिखर धवन संभल कर खेल रहे थे लेकिन तभी शिखर धवन मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कुछ हद तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभाला. लेकिन सुनील नरेन के एक ही ओवर में भारत को दो बड़े झटके लगे जहां रोहित और पंत दोनों आउट हो गए. पंत ने 0 रन बनाए. इसके बाद मनीष पांडे भी जल्द ही आउट हो गए. उन्होंने 19 रन बनाए. एक समय लग रहा था कि विराट क्रीज पर जमे हुए हैं लेकिन वो भी गलत शॉट खेलकर 19 रन बनाकर आउट हो गए.



इसके बाद क्रीज पर कृणाल पंड्या और रविंद्र जडेजा आए. दोनों ने बेहतरीन शॉट्स खेले. लेकिन कृमाल ज्यादा देर तक चल नहीं पाए और वो बोल्ड हो गए. अंत में सुंदर ने आकर पारी को खत्म किया और टीम इंडिया 4 विकेट से जीत गई. भारत ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

विंडीज की पारी

जॉन कैम्पवेल ने वॉशिंगटन सुंदर द्वारा फेंके गए पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और क्रुणाल पांड्या को कैच दे बैठे.

आठ के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे सलामी बल्लेबाज इविन लुइस का विकेट भी गिरा दिया. निकोलस ने पोलार्ड के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास किया लेकिन सैनी की गेंद पूरन के बल्ले का किनारा ले विकेटों पर जा लगी और विंडीज ने 28 रनों पर अपना तीसरा विकेट खो दिया. सैनी ने अगली ही गेंद पर शिमरन हेटमायेर को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. रोवमैन पावेल चार के निजी स्कोर पर खलील अहमद का शिकार बने. उनके जाने से विंडीज का स्कोर 33 रनों पर पांच विकेट हो गया.

पोलार्ड ने यहां कुछ तेजी से रन बनाए. अंत में पोलार्ड से तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी लेकिन वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. सैनी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू करा दिया. पोलार्ड ने 49 गेंदों का सामना किया और चार छक्कों के अलावा दो चौके भी लगाए.