IND vs WI 1st T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, रोहित-सूर्यकुमार का दमदार प्रदर्शन

India vs West Indies Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग कर रही है.

ABP Live Last Updated: 16 Feb 2022 10:48 PM
भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हराया

भारत ने कोलकाता में खेले गए टी20 सीरीज के पहले और रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है. वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. 

ऋषभ पंत के रूप में गिरा भारत का चौथा विकेट

भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा. ऋषभ पंत 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. 

भारत के तीन विकेट गिरे, ईशान के बाद आउट हुए विराट

टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए हैं. ईशान किशन के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. ईशान 35 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम इंडिया ने 14.2 ओवरों में 114 रन बना लिए हैं. 

भारत का पहला विकेट गिरा, तूफानी पारी के बाद आउट हुए रोहित

भारतीय क्रिकेट टीम का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. 

टीम इंडिया की पारी शुरू, रोहित और ईशान करने आए ओपनिंग

भारत के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग कर रहे हैं. रोहित ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी है. उन्होंने 11 गेंदों में 24 रन बना लिए हैं. 

वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 158 रनों का लक्ष्य, पूरन ने जड़ा अर्धशतक

वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया है. उसने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए. इस दौरान निकोलस पूरन ने अर्धशतक जड़ा. पूरन ने 61 रनों की पारी खेली.

रवि बिश्नोई ने दिलाई टीम इंडिया को चौथी सफलता, झटके दो विकेट

वेस्टइंडीज के चार विकेट गिर चुके हैं. चेज और पॉवेल आउट हो चुके हैं. इन दोनों को रवि बिश्नोई ने आउट किया. 

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, मेयर्स को चहल ने किया आउट

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिर गया है. मेयर्स 31 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं. उन्हें युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा. 

किंग के आउट होने के बाद क्रीज पर पहुंच पूरन

किंग के आउट होने के बाद निकोलस पूरन क्रीज पर पहुंचे है. अब वे मेयर्स के साथ मिलकर पारी को संभालना चाहेंगे. 

वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका, भुवनेश्वर ने किंग को भेजा पवेलियन

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा. भुवनेश्वर कुमार ने किंग को आउट कर दिया है. किंग 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. 

वेस्टइंडीज की पारी का आगाज, ओपनिंग के लिए आए किंग और मेयर्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले जाए रहे टी20 मैच का आगाज हो चुका है. वेस्टइंडीज के लिए किंग और मेयर्स ओपनिंग करने आए हैं. जबकि भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर कर रहे हैं. 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में पॉवेल और मेयर्स को मिली जगह

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल को मिली जगह

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले करेगी बॉलिंग, रवि बिश्नोई ने किया इंटरनेशनल डेब्यू

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच के लिए रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. वे इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. 

मैदान में पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, कुछ देर बाद होगा टॉस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शाम 7 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान में पहुंच गए हैं. कुछ ही देर बाद टॉस होगा. 






टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन का खुलासा होगा. 

मैदान में पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, कुछ देर बाद होगा टॉस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शाम 7 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान में पहुंच गए हैं. कुछ ही देर बाद टॉस होगा. 






टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन का खुलासा होगा. 

बैकग्राउंड

India vs West Indies Live 1st T20 Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल को शामिल किया है. 


टीम इंडिया को इस सीरीज में थोड़ा कठिनाई आ सकती है. टीम के मुख्य खिलाड़ी केएल राहुल इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. जबकि अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर भी नहीं खेल रहे हैं. सुंदर चोटिल हैं. 


वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. लिहाजा खिलाड़ियों पर इस हार का असर जरूर पड़ा होगा. हालांकि फिर भी कैरेबियाई खिलाड़ी नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे. 


अगर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए अब तक के टी20 मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि वेस्टइंडीज को सिर्फ 6 मैचों में ही जीत मिल सकी है. जबकि एक मैच का बिना नतीजे के रहा था. 






भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल










वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल







 


यह भी पढ़ें : KKR New Captain: Kolkata Knight Riders ने श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान, अब तक ऐसा रहा है आईपीएल करियर


Mayank Agarwal Birthday: जब मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक, इंदौर को आज भी याद है 243 रनों की पारी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.