भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आज पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है जहां विराट एंड कंपनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पिच को देखते हुए विराट ने ये फैसला लिया है. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी की वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतकर अपनी तैयारियों को और मजबूत करे. आज के मैच में कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे और संजू सैमसन बाहर हैं. वहीं ठीक 4 महीने बाद आज टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो रही है.

बता दें कि कप्तान विराट कोहली पहले ही ये बात साफ कर चुके हैं कि उन्हें टी20 रैंकिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं वेस्टइंडीज पर पूरा दवाब होगा क्योंकि टीम इससे पहले अफगानिस्तान के साथ 2-1 से टी20 सीरीज हार चुकी है. कोहली ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज युवाओं को आजमाने का मौका है. देखते हैं कौन सा खिलाड़ी अपने को अंतरराष्ट्रीय स्तर का साबित करता है.

अब हमारी टीम लगातार मजबूत हो रही है. मुझे लगता है कि अब हम एक ऐसी टीम के तौर पर खेल रहे हैं, जो लगभग वही होगी जो टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगी.’’

भारतीय टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

वेस्टइंडीज : किरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हियमायेर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लेविस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, खारी पीएरे, दिनेश रामदीन, शेरफाने रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर, किसरिक विलियम्स.