India vs West Indies, 1st T20I Toss Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में टेस्ट और वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की तरफ से पहले टी20 मुकाबले में 2 खिलाड़ियों का डेब्यू भी हो रहा है, जिसमें एक नाम तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का है जबकि दूसरा नाम युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का है.


इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमने इस दौरे के लिए कुछ योजनाएं बनाई थी और हमें यहां पर अगले साल वर्ल्ड कप भी खेलना है, इससे हमारी टीम के कुछ खिलाड़ियों को यहां पर खेलने का अनुभव इस सीरीज में मिलेगा. मैं चीजों को सामान्य रखने की कोशिश करता हूं. मेरा ध्यान प्रोसेस पर होता है, जिसमें आपको कुछ असफलताएं भी मिलेंगी.




यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


भारत - शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.


वेस्टइंडीज - काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, रोवमन पावेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय.


भारत खेल रहा अपना 200वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला


टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह भारतीय टीम का 200वां मुकाबला है और इसी के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान के बाद इस मुकाम पर पहुंचने के मामले में भारत दूसरी टीम बन गया है. अब तक खेले 199 मैचों में भारतीय टीम ने 130 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि उन्हें 63 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


 


यह भी पढ़ें...


Sania Mirza And Shoaib Malik: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो गया तलाक? वायरल हो रही है ये फोटो