India tour of West Indies 2023: भारतीय टीम को जुलाई महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के दौरे पर रवाना होना है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस दौरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाना है. लेकिन अब इसके शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है. वेस्टइंडीज की टीम अभी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में हिस्सा ले रही है और 9 जुलाई तक ही टीम वापस स्वदेश लौट पायेगी.


भारत के खिलाफ टीम को पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेलना है. ऐसे में विंडीज टीम के कुछ खिलाड़ियों को तैयारी के लिए सिर्फ 3 दिन का ही समय मिलेगा. भारत को पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेलना है. विंडीज टीम को हरारे से रोसेउ तक आने में 2 दिन का समय लगेगा. ऐसे में मैच के रिशेड्यूल होने की उम्मीद काफी ज्यादा जताई जा रही है.


क्रिकेट वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर्स और टेस्ट फॉर्मेट में अलग-अलग टीमें खिलाता है. लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं जो दोनों ही फॉर्मेट में टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. इसमें जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ का नाम शामिल है. क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से इस पर कहा गया कि क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के फाइनल मुकाबले के अधिक अहमियत नहीं है. इस कारण हमारे टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी पहले वापस आ जायेंगे. लेकिन इसके लिए हमें पहले फाइनल में पहुंचना बेहद जरूरी है.


भारतीय टीम में दिख सकते कई बदलाव


भारतीय टीम का एलान इस दौरे के लिए जून महीने के अंत में किया जा सकता है. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की उम्मीद है. इसमें सरफराज खान का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है. इस दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के बाद मेजबान टीम के खिलाफ 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है.


 


यह भी पढ़ें...


MS Dhoni: क्या धोनी आईपीएल के अगले सीजन में खेलेंगे? सीएसके के सीईओ ने दिया जवाब