IND vs WI 1st Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन आया रोहित-यशस्वी के बल्ले से शतक, भारत के पास पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढ़त
IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पकड़ को पूरी तरह से मजबूत कर लिया है. भारत के पास पहली पारी के आधार पर अब 162 रनों की बढ़त है.
India vs West Indies 1st Test Day 2 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेले जा रहे डोमिनिका टेस्ट का दूसरा दिन भी भारतीय टीम के नाम रहा. पहले दिन विंडीज टीम को 150 रनों पर समेटने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की तरफ से दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल 143 और विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद थे.
पहले सत्र में यशस्वी और रोहित ने खेला संभलकर
दूसरे दिन के पहले सत्र के खेल में भारतीय टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने टीम को 100 रनों के स्कोर के पार पहुंचाया. इसी बीच यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां अर्धशतक भी पूरा किया. लंच के समय जब खेल को रोका गया उस समय भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 146 रन था. पहले सत्र में भारत ने कुल 66 रन बनाए.
दूसरे सत्र में आया रोहित और यशस्वी का शतक, 2 झटके भी लगे
लंच के बाद दूसरे सत्र का खेल शुरू होने के साथ रोहित और यशस्वी ने स्कोर को गति देने के लिए तेजी के साथ उसे आगे बढ़ाना शुरू किया. इसी बीच यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने के साथ खुद को एक खास क्लब में भी शामिल कर लिया. वहीं इसी के साथ कप्तान रोहित और यशस्वी के बीच पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली.
रोहित शर्मा ने भी अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा करने में अधिक समय नहीं लगाया. हालांकि वह 103 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम को इस मैच में 229 के स्कोर पर पहला झटका लगा. वहीं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल सिर्फ 6 बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरे सत्र का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 245 रन था.
अंतिम सत्र में यशस्वी और कोहली ने संभलकर खेलते हुए टीम की बढ़त को पहुंचाया 150 के पार
दिन के आखिरी सत्र में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए जहां 72 रनों की साझेदारी कर ली है. वहीं दिन का खेल खत्म होने पर स्कोर 312 रनों तक पहुंचा दिया है. भारत के पास अब पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढ़त हो गई है. यशस्वी जहां 143 वहीं विराट 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरे दिन अथनाजे और वारिकन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
MS Dhoni ने फैन की विश पूरे करने के लिए खास अंदाज में खिचाई फोटो, देखिए वीडियो