भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल मात्र 38 रन बनाकर आउट गए. आउट होने के बाद केएल राहुल थोड़े निराश दिखे जहां उनका अब कहना है कि उन्हें और धैर्य और क्रीज पर अपने आप को समय देना होगा. केएल राहुल ने कहा कि वो बहुत सारी गेंदे खेलना चाहता है जिससे उन्हें समय मिलता और फिर वो रन बनाते.
राहुल ने कहा, '' जाहिर सी बात है मैं अपनी पारी से खुश नहीं हूं. मुझे पता है मैं कई सारी चीजें सही कर रहा हूं लेकिन मुझे धैर्य रखना होगा और थोड़ा और समय देकर खेलना होगा. राहुल ने आगे कहा कि उन्हें दोनों इनिंग्स में बल्लेबाजी करने में काफी आसानी हुई.
उन्होंने आगे कहा कि जो अच्छी चीजें मैं 35 और 45 रन बनाने के लिए कर रहा हूं ठीक वैसा ही मुझे आगे की पारी भी खेलने के लिए करना होगा. बता दें कि केएल राहुल ने 85 गेंदों का सामना किया जहां उन्होंने 38 रन बनाए.
भारत फिलहाल वेस्टइंडीज से 260 रन आगे हैं. चौथे दिन का खेल आज शुरू होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 38 रन बनाकर आउट होने वाले केएल राहुल ने कहा- क्रीज पर अपने आप को और देना चाहता हूं समय
ABP News Bureau
Updated at:
25 Aug 2019 12:20 PM (IST)
केएल राहुल ने कहा कि वो बहुत सारी गेंदे खेलना चाहता है जिससे उन्हें समय मिलता और फिर वो रन बनाते. राहुल ने आगे कहा कि उन्हें दोनों इनिंग्स में बल्लेबाजी करने में काफी आसानी हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -