IND vs WI 1st Test: भारत के नाम रहा डोमिनिका टेस्ट का पहला दिन, रोहित-यशस्वी के साथ अश्विन का शानदार प्रदर्शन
India vs West Indies: भारत ने डोमिनिका टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 80 रन बनाए. वह अब वेस्टइंडीज से 70 रन पीछे है.
LIVE

Background
IND vs WI: डोमिनिका टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बनाए 80 रन
भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 80 रन बनाए. वह अब वेस्टइंडीज से 70 रन पीछे है. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 150 रन बनाए थे. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 65 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. यशस्वी ने 73 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए. वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज यह जोड़ी नहीं तोड़ सका.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs WI Live Score: भारत ने 20 ओवरों में बनाए 74 रन
भारत ने 20 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 74 रन बनाए. यशस्वी 69 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 29 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के लिए होल्डर ने 3 ओवरों में 6 रन दिए. वारिकन ने 4 ओवरों में 14 रन दिए हैं.
IND vs WI Live Score: एक बार फिर से मुकाबले की शुरुआत, बारिश रुकी
बारिश रुक गई है. मुकाबला फिर से शुरू हो गई है. रोहित और यशस्वी बैटिंग के लिए पहुंच गए हैं. वेस्टइंडीज के लिए वारिकन बॉलिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया अभी भी 82 रन पीछे है.
IND vs WI Live Score: बारिश ने रोका खेल
बारिश की वजह से खेल रुक गया है. भारत ने 15.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए हैं. वह अब वेस्टइंडीज से 84 रन पीछे है. रोहित शर्मा 46 गेंदों में 28 रन बना चुके हैं. यशस्वी ने 49 गेंदों में 28 रन बनाए हैं. बारिश की वजह से सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं.
IND vs WI Live Score: भारत ने 15 ओवरों में बनाए 65 रन
टीम इंडिया ने 15 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 65 रन बनाए. रोहित शर्मा 45 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 28 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच मजबूत साझेदारी बन चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

