India vs West Indies Yashasvi Jaiswal Ishan Kishan: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके लिए वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले बॉलिंग के लिए मैदान में उतरेंगे. भारत ने इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को शामिल किया है. यशस्वी और ईशान डेब्यू टेस्ट मैच खेलेंगे. टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे को भी प्लेइंग इलेवन में रखा है. 


यशस्वी का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले ही उनके डेब्यू की खबर शेयर की थी. यशस्वी ने अब तक 26 फर्स्ट क्ला पारियों में 1845 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाए. यशस्वी ने लिस्ट ए के 32 मैचों में 1511 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अच्छा परफॉर्म किया था. इसी वजह से यशस्वी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली. अब वे डेब्यू मैच भी खेलेंगे. 


ईशान भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 653 रन बनाए हैं. वे 14 वनडे मैचों में 510 रन बना चुके हैं. अब टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे. ईशान ने 82 फर्स्ट क्लास पारियों में 2985 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए की 87 पारियों में 3059 रन बनाए हैं. 


भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज


वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथनाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन






यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: लाहौर और कैंडी में खेले जाएंगे एशिया कप के मुकाबले, जानिए भारत-पाक मैच कहां होगा?