Ind vs WI Series: गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने मंगलवार को कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह से 11 फरवरी तक होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला कोविड-19 महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. ये तीनों मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.


जीसीए ने ट्वीट किया, ‘‘हम वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. छह फरवरी को पहला वनडे एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक मैच होगा क्योंकि भारत इस प्रारूप में अपना 1000 वां मुकाबला खेलेगा. भारतीय टीम दुनिया की पहली क्रिकेट टीम होगी जो यह उपलब्धि हासिल करेगी. ’’


बोर्ड ने एक अन्य ट्वीट में बताया, ‘‘ मौजूदा हालात को देखते हुए सभी मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे. ’’ वनडे के बाद दोनों टीमों को कोलकाता में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलनी है, जिसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दी है.






सीरीज का पहला वनडे ऐतिहासिक होगा, क्योंकि भारत एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में 1000 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी.


सोमवार को जारी पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, "सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों को आयोजन स्थल की 75 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी", जिसका अर्थ है कि लगभग 50,000 दर्शकों की उम्मीद की जा सकती है. 


ये भी पढ़ें- 'भारत को ऑलराउंडर की तलाश से आगे बढ़ना होगा'...Gautam Gambhir ने टीम इंडिया को नसीहत देते हुए दिया बड़ा बयान


Virat Kohli ने Test Captaincy छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, MS Dhoni का इस बात के लिए दिया उदाहरण