(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI 1st ODI: रोहित-कोहली, पंत-बुमराह और हार्दिक के बिना उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन!
IND vs WI 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार, 22 जुलाई को खेला जाएगा. जानिए इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
IND vs WI 1st ODI, Team India Playing 11: इंग्लैंड को 2-1 से वनडे सीरीज हराने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज को धूल चटाने की तैयारी कर रही है. वेस्टइंडीज में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत शुक्रवार, 22 जुलाई को पहले वनडे के साथ होगी.
बिना कोहली, रोहित, पंत, बुमराह और हार्दिक के उतरेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे. सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे.
धवन और गिल करेंगे ओपनिंग, ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
पहले वनडे में शिखर धवन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर के खेलने की उम्मीद है. इसके बाद चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांच नंबर पर दीपक हुड्डा और छह नंबर पर संजू सैमसन खेल सकते हैं.
जडेजा के साथ ऐसा रहेगा गेंदबाजी विभाग
सात नंबर पर उप कप्तान रविंद्र जडेजा खेलेंगे. वहीं युजवेंद्र चहल उनके साथ स्पिन विभाग संभालेंगे. तेज गेंदबाजी विभाग कि जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधो पर रह सकती है. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें-