Indian Players Covid Positive: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुए, जानें डिटेल
IND vs WI ODI Series: भारत (IND) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेली जानी है, लेकिन इससे पहले कई भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.
Team India: भारत (India)और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अहमदाबाद पहुंचने पर सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ के 5 सदस्य भी वायरस की चपेट में आ गए हैं. फिलहाल ये सभी खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर इनकी निगरानी कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने इसे लेकर एक बैठक की, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को कुछ दिनों के लिए टालने को लेकर चर्चा की गई. अभी तक इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है और जल्द ही बोर्ड कोई अहम निर्णय ले सकता है. दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में आगामी 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जानी है, लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने के बाद इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
Virat Kohli से जुड़े विवाद को कैसे सुलझा सकता था BCCI? पूर्व खिलाड़ी ने रखी अपनी बात
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी, दूसरा वनडे मुकाबला 9 फरवरी और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाना है.ये सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने है. वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. पहला टी-20 मुकाबला 16 फरवरी, दूसरा मैच 18 फरवरी और तीसरा मैच 20 फरवरी को खेला जाना है. ये सभी मैच कोलकाता में होने हैं. लेकिन अब इस शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है.