India vs West Indies 2nd ODI Playing XI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहले वनडे में विंडीज टीम की पारी को सस्ते में समेटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए. विराट कोहली जहां बैटिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे वहीं कप्तान रोहित खुद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.


रोहित शर्मा ने अपने इस फैसले को लेकर बताया कि वह मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का मौका देना चाहते थे, क्योंकि उन्हें ज्यादा ऐसे मौके नहीं मिलते हैं. हालांकि इशान किशन को छोड़कर अन्य बल्लेबाज इस मौके का लाभ उठाने में असफल नजर आए. शुभमन गिल का विंडीज दौरे पर अब तक संघर्ष जारी है. पहले वनडे में भी वह सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इशान ने जरूर बतौर ओपनर मिले मौके का लाभ उठाते हुए 46 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली.


सूर्यकुमार यादव का भी सीरीज के इस पहले वनडे में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. वह 25 गेंदों में 19 रनों की छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. ऐसे में उनकी जगह पर टीम में संजू सैमसन को मध्यक्रम में मौका मिलने की उम्मीद जताई जा सकता है.


कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर रहेगी फिर से नजर


पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की तरफ से स्पिन गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी का कमाल देखने को मिला था. दोनों ने मिलकर 7 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में फिर से उसी पिच पर मुकाबला होने की वजह से टीम को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगा. ऐसे में टीम यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चहल के रूप में टीम तीसरे स्पिन गेंदबाज को खिलाने का फैसला करती है या नहीं.


यहां पर देखिए दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11


भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.


वेस्टइंडीज – शाई होप (कप्तान, विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, शिमरन हेटमायर, रोवमन पावेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारेच, जायडन सील्स, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ.


 


यह भी पढ़ें...


Indian Team: जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा हिंट, जानें कब होगी स्टार गेंदबाज़ की वापसी?