Watch Video: Shikhar Dhawan की मैदान पर हुई वापसी, बताया Covid-19 के बाद हार्ट का क्यों हुआ टेस्ट
India vs West indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे से पहले शिखर धवन और श्रेयस अय्यर मैदान पर दिखे. धवन ने मैदान पर वापसी के बाद बताया कि उनके हार्ट का टेस्ट किया गया था.
![Watch Video: Shikhar Dhawan की मैदान पर हुई वापसी, बताया Covid-19 के बाद हार्ट का क्यों हुआ टेस्ट india vs west indies 2nd odi shikhar dhawan shreya iyer come back on ground after covid 19 negative Watch Video: Shikhar Dhawan की मैदान पर हुई वापसी, बताया Covid-19 के बाद हार्ट का क्यों हुआ टेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/84fc47ddef3a667195f568c1462e1129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West indies 2nd ODI Shikhar Dhawan Shreya Iyer: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इससे पहले ओपनर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर मैदान पर दिखाई दिए. ये दोनों ही बल्लेबाज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की वजह से पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. धवन ने मैदान पर वापसी के बाद बताया कि वे अब कैसा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके हार्ट का टेस्ट किया गया था.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें धवन और अय्यर ने मैदान पर वापसी को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है. शिखर ने कहा, ''बहुत अच्छा लग रहा है, मैं 7-8 दिन बाद कमरे से बाहर आया हूं. ग्राउंड पर आने का फील ही अलग है. सबके साथ प्रैक्टिस करके और मिल जुलकर अच्छा लगा. डे-वन प्रैक्टिस अच्छी और माइंडफुल रही.''
धवन ने बताया कि मैदान पर वापसी से पहले उनके कई टेस्ट हुए. उन्होंने कहा, ''कोरोना के बाद मैदान पर लौटे हैं तो हमारे ईसीजी जैसे कई टेस्ट हुए. हार्ट का भी टेस्ट हुआ. यह पता लगाने के लिए इसमें कोई दिक्कत तो नहीं है.''
मैदान पर वापसी को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा, ''आज जब मैं मैदान पर पहुंचा तो मुझे तीन राउंड करने के लिए कहे गए. मेरे लिए शुरुआती दोनों राउंड मुश्किल रहे. लेकिन तीसरा राउंड लंग्स खुलने के बाद आसान रहा. मैं छीटी ड्रिल्स से शुरुआत की और जब आंखें सेट हो गईं तो इसके बाद खेलना शुरू किया.''
They're Back! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
@SDhawan25 & @ShreyasIyer15 have recovered from COVID-19 and trained with the #TeamIndia squad ahead of the 2nd ODI. 👏 👏#INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/HbCb2yMPVo
बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. उसने अहमदाबाद में खेला गया पहला मैच जीत लिया था. अब बुधवार को दूसरा वनडे खेला जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)