India vs West indies 2nd ODI Shikhar Dhawan Shreya Iyer: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इससे पहले ओपनर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर मैदान पर दिखाई दिए. ये दोनों ही बल्लेबाज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की वजह से पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. धवन ने मैदान पर वापसी के बाद बताया कि वे अब कैसा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके हार्ट का टेस्ट किया गया था. 


बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें धवन और अय्यर ने मैदान पर वापसी को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है. शिखर ने कहा, ''बहुत अच्छा लग रहा है, मैं 7-8 दिन बाद कमरे से बाहर आया हूं. ग्राउंड पर आने का फील ही अलग है. सबके साथ प्रैक्टिस करके और मिल जुलकर अच्छा लगा. डे-वन प्रैक्टिस अच्छी और माइंडफुल रही.'' 


धवन ने बताया कि मैदान पर वापसी से पहले उनके कई टेस्ट हुए. उन्होंने कहा, ''कोरोना के बाद मैदान पर लौटे हैं तो हमारे ईसीजी जैसे कई टेस्ट हुए. हार्ट का भी टेस्ट हुआ. यह पता लगाने के लिए इसमें कोई दिक्कत तो नहीं है.'' 


मैदान पर वापसी को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा, ''आज जब मैं मैदान पर पहुंचा तो मुझे तीन राउंड करने के लिए कहे गए. मेरे लिए शुरुआती दोनों राउंड मुश्किल रहे. लेकिन तीसरा राउंड लंग्स खुलने के बाद आसान रहा. मैं छीटी ड्रिल्स से शुरुआत की और जब आंखें सेट हो गईं तो इसके बाद खेलना शुरू किया.'' 




बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. उसने अहमदाबाद में खेला गया पहला मैच जीत लिया था. अब बुधवार को दूसरा वनडे खेला जाएगा.