भारतीय कप्तान विराट कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं और ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में पूरा हो सकता है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज चल रही है जहां पहला वनडे सिर्फ 13 ओवर के बाद ही बारिश के कारण धुल गया तो वहीं दूसरा वनडे अब रविवार को खेला जाएगा. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट और एवरेज वेस्टंडीज के खिलाफ दूसरा सबसे बेस्ट है.

वनडे में विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन अगर वो दूसरे वनडे में 19 रन और बना देते हैं तो वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर आ जाएंगे. फिलहाल इस लिस्ट में पाकिस्तान के क्रिकेटर जावेद मियांदाद सबसे ऊपर हैं.

हालांकि मियांदाद को सिर्फ 64 इनिंग्स ही लगे थे जहां उन्होंने 1930 रन बनाए थे लेकिन अगर कोहली इस दौरान 19 रन और बना देते हैं तो इस कारनामे को सिर्फ 34 इनिंग्स में ही पूरा कर देंगे. ये रिकॉर्ड पिछले 26 सालों से नहीं टूटा है जहां मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच 1993 में खेला था.