Who Will Win India vs West Indies 2nd T20: आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी20 में टीम इंडिया को चार रन से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज हार्दिक पांड्या की टीम पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. मैच से पहले यहां जानिए इस मुकाबले में किसकी जीत हो सकती है. 


हेड टू हेड आंकड़े


टी20 इंटरनेशनल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 26 बार भिड़ी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं वेस्टइंडीज ने सिर्फ आठ मैच जीते हैं. इसके अलावा एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था. 


किसका पलड़ा भारी ?


भारत और वेस्टइंडीज की टीम पेपर पर अगर देखें तो कैरेबियाई टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. वेस्टइंडीज की टीम में काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल के रूप में कई बिग हिटर और टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं. ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. दूसरी तरफ भारत की एक युवा टीम है, जिनके पास अनुभव की कमी है. हालांकि, भारतीय टीम में भी शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं. 


मैच प्रिडिक्शन 


भले ही वेस्टइंडीज के पास पावर हिटर हैं और मेज़बान टीम ने पहला टी20 जीता था, लेकिन टीम इंडिया के स्पिनर्स उनके लिए एक बार फिर कड़ी चुनौती पेश करेंगे. कुलदीप यादव, युजेंद्र चहल और अक्षर पटेल को खेलने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहने वाला है. हमारा मैच प्रिडिक्श मीटर कहता है कि इस मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन जीत टीम इंडिया की हो सकती है. 


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच कोलकाता में खेले जाने वाले मैच की बदल सकती है तारीख, पढ़ें क्या है बड़ी वजह