India vs West Indies 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार, 18 फरवरी को दूसरा टी20 खेला जाएगा. पहले टी20 में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं मेहमान टीम की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी.
पिच रिपोर्ट (IND vs WI 2nd T20 Pitch Report)
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है. यहां एक बार फिर बल्लेबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है. हालांकि, शाम का मैच है, ऐसे में यहां ओस का प्रभाव रहेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी.
मौसम का हाल (IND vs WI 2nd T20 Weather Report)
दूसरे टी20 मैच में मौसम की बात करें तो अनुमान के अनुसार मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. शुक्रवार को 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहेगा. वहीं माना जा रहा है कि 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
मैच प्रेडिक्शन (IND vs WI 2nd T20 Match Prediction)
बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों विभाग में टीम इंडिया का पलड़ा वेस्टइंडीज की टीम से भारी है. ऐसे में हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में भी रोहित ब्रिगेड की जीत होगी.
जेसन होल्डर की हो सकती है वापसी
पहले टी20 में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, दूसरे टी20 में होल्डर की वापसी हो सकती है. होल्डर को फैबियन एलन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
आवेश खान कर सकते हैं डेब्यू
बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर चोटिल हो गए थे. ऐसे में शुक्रवार को तेज गेंदबाज आवेश खान को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है.
दीपक हूडा को भी मिल सकता है मौका
पहले टी20 में टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि श्रेयस अय्यर जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी को बाहर रखना आसान नहीं है. लेकिन हम मिडिल ऑर्डर में ऐसा बल्लेबाज चाहते हैं, जो कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सके.
ऐसे में दीपक हूडा को वेंकटेश अय्यर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. दीपक निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज़ी के साथ- साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. इससे पहले वनडे सीरीज में उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेशवर कुमार और आवेश खान.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोशटन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल/डोमिनिक ड्रेक्स.
यह भी पढ़ें-
IND vs WI: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, तीसरे टी20 में दर्शकों को स्टेडियम आने की मिली इजाज़त